|
स्पेन के सैनिकों ने इराक़ छोड़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में तैनात स्पेन के सैनिकों ने शुक्रवार को वहाँ से अलविदा कर दिया है. मार्च में चुनी गई नई स्पेन सरकार ने ऐलान किया था कि इराक़ में तैनात स्पेनी सैनिकों को जितना जल्दी हो सकेगा, वापस बुलाया जाएगा. कुछ दिन पहले स्पेनी सैनिकों की इराक़ से वापसी शुरू हुई थी और शुक्रवार को आख़िरा जत्थे ने भी इराक़ छोड़ दिया. ये सैनिक कुवैत के ज़रिए स्वदेश वापस आ रहे हैं. स्पेन के सैनिक ख़ासतौर से इराक़ के दक्षिणी हिस्से में तैनात थे और उनका मुख्यालय दीवानिया में था. शुरू में स्पेन ने अमरीकी गठबंधन के साथ तैनाती के लिए क़रीब 1400 सैनिक इराक़ भेजे थे. स्पेन की नई समाजवादी सरकार के प्रधानमंत्री होज़े लुई रोड्रिग्स ज़पातेरो ने अपने सैनिकों को वापस बुलाने का ऐलान किया था. उनकी पार्टी ने चुनाव अभियान में इसका वादा भी किया था. ग़ौरतलब है कि 13 मार्च को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में कई रेलगाड़ियों में भयंकर बम विस्फोट हुए थे जिनमें लगभग 200 लोग मारे गए थे और अनेक घायल हुए थे. उसके दो दिन बाद ही मतदान हुआ था जिसमें समाजवादी सरकार ने जीत हासिल की थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||