BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 22 मई, 2004 को 06:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बग़दाद में कार बम विस्फोट, पाँच मरे
बग़दाद में धमाका
एक सप्ताह के भीतर ही हुआ ये दूसरा धमाका है
इराक़ की राजधानी बग़दाद के पूर्वी हिस्से में हुए विस्फोट में कम से कम पाँच लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

बताया जा रहा है कि ये विस्फोट इराक़ के गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के घर के बाहर ही हुआ है. वह अधिकारी और उनका परिवार सुरक्षित है.

समाचार एजेंसी एपी ने अधिकारी का नाम अब्दुल-जब्बार यूसुफ़ अल-शेख़ली बताया है. वह इराक़ के तीन उप गृह मंत्रियों में से एक हैं.

पिछले ही सप्ताह हुए एक कार बम के विस्फोट में इराक़ी शासकीय परिषद के अमरीका की ओर से नियुक्त अध्यक्ष अज़द्दीन सलीम की मौत हो गई थी.

शनिवार के इस धमाके से सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों को नुक़सान पहुँचा. पुलिस के अनुसार मलबा चारों ओर फैल गया है.

रॉयटर्स के एक संवाददाता ने बताया कि शवों को विस्फोट वाली जगह के पास में ही स्थित एक पार्क में रखा गया है.

एंबुलेंस के साथ ही अमरीकी सैनिक और इराक़ी पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं.

बीबीसी संवाददाता जो फ़्लोटो के अनुसार बग़दाद में हज़ारों कारें हैं और इस स्थिति में कार बम विस्फोटों को रोकना काफ़ी मुश्किल काम है.

उनके अनुसार हाल ही में हुए कार बम धमाकों से अमरीकी नेतृत्व वाली फ़ौजों को काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>