BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 फ़रवरी, 2006 को 19:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान में संघर्ष जारी, 25 मरे
अफ़ग़ान सैनिक
बताया जा रहा है कि लड़ाई में लगभग 300 अफ़ग़ान सैनिकों ने हिस्सा लिया है
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों के अनुसार देश के दक्षिण में हेलमंद प्रांत में संदिग्ध तालेबान चरमपंथियों के साथ लड़ाई हो रही है.

पिछले दो दिनों में यहाँ अफ़ग़ान सुरक्षाबलों और संदिग्ध तालेबान सदस्यों के बीच हुए संघर्ष में कम-से-कम 25 लोग मारे जा चुके हैं.

मारे जानेवालों में एक ज़िले के गवर्नर भी शामिल हैं. अब्दुल क़ुदौस मुसा क़ाला डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर थे जिन्हें तालेबान के लड़ाकों ने 12 घंटे की लड़ाई के बाद भागते समय मार डाला.

सरकारी सेना का कहना है कि उन्होंने अब उत्तरी हेलमंद में संगीन शहर पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है.

बताया जा रहा है कि अब चरमपंथी उत्तर की ओर सीमा पर उरूगज़ान प्रांत की ओर जा रहे हैं और स्थानीय लोगों ने वहाँ से भागना शुरू कर दिया है.

अफ़ग़ानिस्तान में पिछले दो वर्षों में दोनों पक्षों के बीच ये सबसे बड़ी लड़ाई बताई जा रही है.

भारी लड़ाई

काबुल स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ समय में ये सबसे बड़ी लड़ाई है.

हेलमंद के डिप्टी गवर्नर हाजी मुल्ला मीर ने बताया कि एक समय 100 सैनिकों को 200 तालेबान सदस्यों ने घेर लिया था.

सरकारी तौर पर लड़ाई में तालेबान के 20 सदस्यों के अलावा पाँच पुलिस अफ़सरों के मारे जाने की ख़बर दी जा रही है.

लेकिन तालेबान के प्रवक्ता क़ारी मोहम्मद यूसुफ़ ने अपने लोगों के मारे जाने की ख़बर को ग़लत बताते हुए कहा है कि केवल दो लोग घायल हुए हैं.

हेलमंद के गवर्नर का कहना है कि जिस जगह लड़ाई चल रही है उस तरफ़ 600 अफ़ग़ान सैनिकों और 200 पुलिसकर्मियों को तत्काल रवाना कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि उस क्षेत्र में अमरीकी सैनिक भी उपस्थित हैं. बताया गया है कि अमरीकी विमानों ने इलाक़े में बम भी बरसाए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अफ़ग़ानिस्तान में मुठभेड़ में 20 मरे
03 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान को अब 10.5 अरब डॉलर
02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
अमरीकी सैनिक को कारावास की सज़ा
28 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
ब्रिटेन और सैनिक भेजेगा
26 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
'नैटो को तालेबान से निपटना होगा'
18 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>