|
धमाके कायरतापूर्ण कोशिश:मनमोहन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार की शाम मुंबई में हुए बम धमाकों की निंदा की है और इसे एक कायरतापूर्ण कोशिश बताया है. घटना के बाद की स्थितियों का जायज़ा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृहमंत्री शिवराज पाटिल और रेलमंत्री लालू प्रसाद पहुँच गए हैं. मुंबई में मंगलवार की शाम हुए एक के बाद एक धमाकों में अभी तक कम से कम 170 लोग मारे गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने बताया है कि हादसे में कम से कम 300 लोग घायल हो गए हैं. विस्फोटों के तुरंत बाद दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर एक आपात बैठक बुलाई गई. बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने प्रधानमंत्री की ओर से जारी एक बयान को पढ़ते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने मुंबई और उससे पहले श्रीनगर में हुए चरमपंथी हमलों की निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह के हमलों से भारत की चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ाई प्रभावित नहीं होगी. शर्मनाक कोशिश प्रधानमंत्री ने इस घटना को देश की आम जनता को प्रभावित करने की एक कायरतापूर्ण और शर्मनाक कोशिश बताया है. गृहमंत्री ने पत्रकारों को बताया, " राज्य और केंद्र के अधिकारियों को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ख़ास निर्देश जारी कर दिए गए हैं." उधर राज्य के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने राज्य स्तर के अधिकारियों की मंगलवार को ही एक आपात बैठक बुलाई. उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकता लोगों को राहत उपलब्ध कराना और स्टेशनों पर फंसे लोगों को उनकी जगहों पर पहुँचाना है. हमले की निंदा करते हुए रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कहा है कि इस घटना को गंभीरता से लिए गया है और राहत के सभी इंतज़ामों के लिए रेल मंत्रालय को भी सचेत कर दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई में सात धमाके, 170 मौतें11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों का वीडियो11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीका और पाकिस्तान ने कड़ी निंदा की11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस पहले भी हो चुके हैं मुंबई पर हमले11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में बम धमाके, आठ मरे11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||