BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 जून, 2006 को 16:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में भीषण विस्फोट, 64 की मौत
एक प्रभावित व्यक्ति
हाल ही में हुए कई विस्फोटों के लिए अधिकारियों ने एलटीटीई को दोषी ठहराया है
श्रीलंका की पुलिस का कहना है कि एक यात्री बस में हुए शक्तिशाली विस्फोट में 64 से लोग मारे गए हैं और 80 से अधिक घायल हुए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि बस में विस्फोट तब हुआ जब गुरुवार को श्रीलंका के उत्तर-पूर्वी ज़िले अनुराधापुर में ये बस एक बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई.

पुलिस का कहना है कि बस में स्कूली बच्चे और महिलाएँ थीं.

सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि इस विस्फोट के लिए 'निश्चित तौर पर' तमिल विद्रोही ज़िम्मेदार हैं जबकि विद्रोहियों ने इससे इनकार किया है.

तमिल विद्रोहियों ने कहा है कि इस बस पर हमला उस अर्द्धसैनिक बल का काम हो सकता है जो सरकार के साथ जुड़ा हुआ है.

इसके बाद सेना ने तमिल विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं.

वर्ष 2002 में तमिल विद्रोहियों और श्रीलंका सरकार के बीच हुए युद्धविराम संधि के बाद से अब तक की सबसे बड़ी घटना है.

बस पर हमला जिस इलाक़े में हुआ वहाँ सिंहला समुदाय के लोग ज़्यादा संख्या में रहते हैं.

एक जीवित बचे व्यक्ति ने कहा कि साठ सीटों वाली इस बस में 150 से ज़्यादा लोग सवार थे और यह बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई.

37 वर्षीय चिंथा इरंगणि ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इस विस्फोट में उसके तीनों बच्चे मारे गए.

"हर जगह ख़ून ही ख़ून था और लोगों के अंग जहाँ-तहाँ बिखरे हुए थे. मैं बेहोश हो गई. मैंने अपने बच्चों के शव अस्पताल में देखे."

हाल ही में जितने भी विस्फोट हुए हैं उनके लिए अधिकारियों ने तमिल विद्रोहियों को दोषी ठहराया है, हालाँकि तमिल विद्रोही इससे इनकार करते हैं.

हाल के सप्ताहों में श्रीलंका में कई बारूदी सुरंग विस्फोट हुए हैं जिनमें सुरक्षाबलों और नागरिकों को निशाना बनाया गया.

अप्रैल में शांतिवार्ता में बाधा आने के बाद से श्रीलंका में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच तनाव बढ़ा है.

हाल ही में नॉर्वे में शांतिवार्ता की एक और कोशिश हुई थी लेकिन वो नाकाम रही.

इससे जुड़ी ख़बरें
एलटीटीई के साथ आपात बैठक
12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका समय चक्र - 2
12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका समय चक्र - 1
12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>