|
जम्मू में 'चरमपंथी' हमला, चार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है कि पुंछ ज़िले में संदिग्ध चरमपंथियों ने गुरुवार तड़के एक गाँव पर हमला कर चार लोगों की हत्या कर दी. मारे गए सभी लोग हिंदू समुदाय के थे जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार संदिग्ध चरमपंथियों ने जम्मू से 240 किलोमीटर उत्तर में स्थित मगनार गाँव में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरु कर दी. हमलें में दो लड़कियों छह वर्ष की मोनिका और नौ वर्ष की प्रियंका समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से जख़्मी हुए हैं. पुलिस के मुताबिक यह हमला बुधवार-गुरुवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे हुआ. सभी हमलावर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. पिछले कुछ हफ़्तों में हिंदू समुदाय को लक्ष्य बना कर किया गया यह तीसरा चरमपंथी हमला है. इससे पहले 30 अप्रैल को उधमपुर जिले के बासनगढ़ में हुए हमले में 13 हिंदू मारे गए थे. इसके अगले ही दिन डोडा जिले के कुलहंद में चरमपंथी हिंसा में हिंदू समुदाय के 22 लोगों की जानें गई थी. हालाँकि किसी चरमपंथी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू-कश्मीर में हिंसा की कई घटनाएँ03 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस डोडा हत्याकांड की चौतरफ़ा निंदा01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में 35 हिंदुओं की हत्या01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में फिर हुआ पर्यटकों पर हमला12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में बम धमाके, आठ मरे11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||