|
श्रीनगर में कार बम धमाका, 11 घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एयरपोर्ट रोड पर एक शक्तिशाली कार बम धमाका हुआ है. धमाके से कार के परखच्चे उड़ गए. श्रीनगर में एयरपोर्ट रोड पर शक्तिशाली कार बम धमाका हुआ है. इस शक्तिशाली विस्फोट में पाँच बीएसएफ़ जवान और छह आम नागरिक घायल हुए हैं. धमाके की ज़िम्मेदारी चरमपंथी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन ने ली है. श्रीनगर के डीआईजी अब्दुल सुभान लोन ने बीबीसी को बताया कि मारुति कार में सिलेंडर से विस्फोट किया गया. विस्फ़ोट भारतीय समयानुसार शाम छह बजकर चालीस मिनट पर हुआ. शक्तिशाली धमाका विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं और वह मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है. उनका कहना है कि जिस समय विस्फोट हुआ उस समय वहाँ से बीएसएफ़ की एक गाड़ी गुज़र रही थी और उसे भी क्षति पहुँची है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस विस्फोट में किसी की जान नहीं गई है. घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है. एयरपोर्ट के जिस रास्ते में विस्फोट हुआ है उसे संवेदनशील इलाक़ा माना जाता है आमतौर पर सुरक्षा व्यवस्था बहुत चौकस रहती है. भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर में काफ़ी समय बाद विस्फोट के लिए कार बम का इस्तेमाल किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पर्यटक बस में धमाका, सात की मौत29 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस बारूदी सुरंग फटने से कुछ सैनिक घायल01 जून, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर मुठभेड़ ख़त्म, 10 की मौत05 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारतीय कश्मीर में ग्रेनेड के हमले23 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||