BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 सितंबर, 2007 को 14:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीनगर में कार बम धमाका, 11 घायल

सुरक्षाकर्मी
एयरपोर्ट रोड पर आमतौर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होती है
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एयरपोर्ट रोड पर एक शक्तिशाली कार बम धमाका हुआ है. धमाके से कार के परखच्चे उड़ गए.

श्रीनगर में एयरपोर्ट रोड पर शक्तिशाली कार बम धमाका हुआ है. इस शक्तिशाली विस्फोट में पाँच बीएसएफ़ जवान और छह आम नागरिक घायल हुए हैं.

धमाके की ज़िम्मेदारी चरमपंथी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन ने ली है. श्रीनगर के डीआईजी अब्दुल सुभान लोन ने बीबीसी को बताया कि मारुति कार में सिलेंडर से विस्फोट किया गया.

विस्फ़ोट भारतीय समयानुसार शाम छह बजकर चालीस मिनट पर हुआ.

शक्तिशाली धमाका

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं और वह मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है.

उनका कहना है कि जिस समय विस्फोट हुआ उस समय वहाँ से बीएसएफ़ की एक गाड़ी गुज़र रही थी और उसे भी क्षति पहुँची है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस विस्फोट में किसी की जान नहीं गई है. घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है.

एयरपोर्ट के जिस रास्ते में विस्फोट हुआ है उसे संवेदनशील इलाक़ा माना जाता है आमतौर पर सुरक्षा व्यवस्था बहुत चौकस रहती है.

भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर में काफ़ी समय बाद विस्फोट के लिए कार बम का इस्तेमाल किया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पर्यटक बस में धमाका, सात की मौत
29 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
श्रीनगर मुठभेड़ ख़त्म, 10 की मौत
05 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>