|
पर्यटक बस में धमाका, सात की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक पर्यटक बस में हुए धमाके में कम से कम सात लोग मारे गए हैं और कई घायल हैं. मृतकों में पाँच पर्यटक हैं. अभी धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस ने चरमपंथी हमले की संभावना से इनकार नहीं किया है. ये पर्यटक गुजरात से आए थे. पहले ये हजरतबल दरगाह गए और उसके बाद शालीमार बाग पहुँचे. जैसे ही वहाँ कोच पार्क की जा रही थी कि उसमें धमाका हो गया. दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इनमें एक स्थानीय महिला भी थी, जो पर्यटकों के साथ थी. तीन पर्यटकों की अस्पताल में मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक एसएम सहाय ने बीबीसी से बातचीत को बताया कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इनकार नहीं लेकिन उन्होंने चरपमंथी हमले की संभावना से इनकार नहीं किया. धमाके के बाद घटनास्थल पर हर जगह काँच के टूकड़े बिखरे हुए थे. विस्फोट में घायल युनूस भाई ने बीबीसी को बताया कि वो खिड़की के रास्ते कोच से बाहर निकले. धमाके से सदमे में नज़र आ रहीं एक और पर्यटक मुमताज ने कहा, "अगर मुझे पता होता कि यहाँ ऐसा होता है, तो मैं याँ कभी नहीं आती. मेरे पति ठीक हो जाएँ, तो मैं यहाँ से तुरंत रवाना हो जाऊँगी." पिछले साल कश्मीर में पर्यटकों पर कई हमले हुए थे, जिसके बाद कश्मीर आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफ़ी गिरावट आई थी. लेकिन इस साल पर्यटक फिर कश्मीर आना शुरू हुए थे. अगर यह साबित हो जाता है कि ये चरमपंथी हमला था, तो इस साल पर्यटकों पर ऐसा पहला हमला होगा. शनिवार को ही केंद्रीय रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कश्मीर का दौरा किया था. उन्होंने राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी और कहा था कि हालात अब सुधर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ग़ैर-कश्मीरी' पर नरम पड़े गिलानी28 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'ग़ैर कश्मीरी एक हफ़्ते में घाटी छोड़ें'28 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस सीआरपीएफ़ कैंप पर आत्मघाती हमला26 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस अमरनाथ: घायलों में से एक की मौत18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस अमरनाथ कैंप के पास धमाका17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'सहयोग का प्रतीक बनेगा जम्मू-कश्मीर'15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर घाटी में खुलेगा पहला वृद्धाश्रम14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस ग्रेनेड हमले में बचे उमर अब्दुल्ला 09 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||