BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 जुलाई, 2007 को 13:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पर्यटक बस में धमाका, सात की मौत

कश्मीर
कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है
भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक पर्यटक बस में हुए धमाके में कम से कम सात लोग मारे गए हैं और कई घायल हैं. मृतकों में पाँच पर्यटक हैं.

अभी धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस ने चरमपंथी हमले की संभावना से इनकार नहीं किया है. ये पर्यटक गुजरात से आए थे.

पहले ये हजरतबल दरगाह गए और उसके बाद शालीमार बाग पहुँचे. जैसे ही वहाँ कोच पार्क की जा रही थी कि उसमें धमाका हो गया. दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इनमें एक स्थानीय महिला भी थी, जो पर्यटकों के साथ थी. तीन पर्यटकों की अस्पताल में मौत हो गई.

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक एसएम सहाय ने बीबीसी से बातचीत को बताया कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

इनकार नहीं

लेकिन उन्होंने चरपमंथी हमले की संभावना से इनकार नहीं किया. धमाके के बाद घटनास्थल पर हर जगह काँच के टूकड़े बिखरे हुए थे.

 अगर मुझे पता होता कि यहाँ ऐसा होता है, तो मैं याँ कभी नहीं आती. मेरे पति ठीक हो जाएँ, तो मैं यहाँ से तुरंत रवाना हो जाऊँगी
मुमताज

विस्फोट में घायल युनूस भाई ने बीबीसी को बताया कि वो खिड़की के रास्ते कोच से बाहर निकले.

धमाके से सदमे में नज़र आ रहीं एक और पर्यटक मुमताज ने कहा, "अगर मुझे पता होता कि यहाँ ऐसा होता है, तो मैं याँ कभी नहीं आती. मेरे पति ठीक हो जाएँ, तो मैं यहाँ से तुरंत रवाना हो जाऊँगी."

पिछले साल कश्मीर में पर्यटकों पर कई हमले हुए थे, जिसके बाद कश्मीर आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफ़ी गिरावट आई थी. लेकिन इस साल पर्यटक फिर कश्मीर आना शुरू हुए थे.

अगर यह साबित हो जाता है कि ये चरमपंथी हमला था, तो इस साल पर्यटकों पर ऐसा पहला हमला होगा. शनिवार को ही केंद्रीय रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कश्मीर का दौरा किया था.

उन्होंने राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी और कहा था कि हालात अब सुधर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'ग़ैर-कश्मीरी' पर नरम पड़े गिलानी
28 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सीआरपीएफ़ कैंप पर आत्मघाती हमला
26 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
अमरनाथ: घायलों में से एक की मौत
18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
अमरनाथ कैंप के पास धमाका
17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
ग्रेनेड हमले में बचे उमर अब्दुल्ला
09 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>