|
अमरनाथ: घायलों में से एक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरनाथ यात्रियों के लिए बने कैंप के पास हुए विस्फोट में घायल लोगों में से एक की मौत हो गई है. मृतक अलीगढ़ का रहने वाला था और उसका नाम राजेश कुमार बताया गया है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात बालटाल कैंप के पास एक बम धमाका हुआ था जिसमें 17 लोग घायल हो गए थे. घायल होने वालों में सिर्फ़ एक तीर्थ यात्री था. घायल होने वाले अन्य लोगों में सीआरपीएफ़ के तीन जवान, कुछ स्थानीय व्यापारी और अन्य लोग थे. इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी किसी भी चरमपंथी संगठन ने नहीं ली है. चूँकि भारत प्रशासित कश्मीर के चरमपंथी संगठनों ने घोषणा की थी कि वे अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर हमला नहीं करेंगे इसलिए इस विस्फोट के पीछे किसका हाथ है यह कहना सुरक्षाबलों को भी कठिन लग रहा है. अधिकारियों का कहना है कि चरमपंथियों की घोषणा के बाद भी सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं. इस मामले की जाँच की जा रही है. इस वर्ष अमरनाथ यात्रा के दौरान पहली बार इस तरह का हमला हुआ है. पहले भी यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद यात्रियों पर हमले हुए हैं और कई तीर्थयात्री हताहत हुए हैं. लेकिन सुरक्षा चिंताओं के बीच हर साल लाखों यात्री अमरनाथ की तीर्थ यात्रा पर जाते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरनाथ कैंप के पास धमाका17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पिघल रहा है अमरनाथ का शिवलिंग30 जून, 2007 | भारत और पड़ोस अमरनाथ शिवलिंग की जाँच के आदेश29 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अमरनाथ यात्रा से प्रदूषण पर चिंता28 जून, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू में ग्रेनेड हमला, एक की मौत12 जून, 2006 | भारत और पड़ोस ख़राब मौसम से अमरनाथ यात्रा बाधित11 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था चला10 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||