|
अमरनाथ शिवलिंग की जाँच के आदेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एसके सिन्हा ने हिंदुओं के पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ गुफ़ा में नकली शिवलिंग नज़र आने के मामले की न्यायिक जाँच के आदेश दिए हैं. कश्मीर क्षेत्र के पहलगाम में स्थित अमरनाथ गुफ़ा के दर्शन के लिए हर साल हज़ारों लोग दुर्गम पहाड़ों से होकर लंबी दूरी तय करते हैं. आस्था है कि मानसूनी मौसम में कुदरती तरीके से गुफ़ा में जमा बर्फ़ शिवलिंग का आकार ले लेता है जिसे भक्तजन भगवान शिव के रुप में पूजते हैं. इस वर्ष किन्हीं कारणों से प्राकृतिक तरीके से शिवलिंग नहीं बन पाने पर वहाँ कृत्रिम तरीके से इसे विकसित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसी के मद्देनज़र जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और अमरनाथ मंदिर बोर्ड के चेयरमैन एसके सिन्हा ने पूरे मामले की न्यायिक जाँच के आदेश दिए हैं. इससे पहले बोर्ड ने कृत्रिम तरीके से शिवलिंग बनाए जाने के आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया था. जाँच की जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश केके गुप्ता को सौंपी गई है और एक माह के भीतर जाँच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. अमरनाथ मंदिर बोर्ड मंदिर बोर्ड के प्रवक्ता मदन मंटू के मुताबिक राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद से सलाह मशविरे के बाद न्यायिक जाँच का आदेश दिया है. इससे पहले अमरनाथ मंदिर बोर्ड के ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मामले की आरंभिक जाँच कर चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरनाथ शिवलिंग को लेकर उठे सवाल18 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था चला10 जून, 2006 | भारत और पड़ोस ख़राब मौसम से अमरनाथ यात्रा बाधित11 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अमरनाथ यात्रा से प्रदूषण पर चिंता28 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||