BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 जून, 2006 को 09:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था चला
यात्री
यात्रियों को दुर्गम रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है.
सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त के बीच तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था शनिवार को जम्मू से अमरनाथ के लिए रवाना हो गया.

अमरनाथ गुफ़ा कश्मीर क्षेत्र के पहलगाम इलाक़े में पड़ती है.

जम्मू-कश्मीर राज्य के परिवहन मंत्री मंगतराम शर्मा ने शनिवार सुबह हरी झंडी दिखा कर जम्मू से लगभग 600 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया.

हिंदू तीर्थ स्थल अमरनाथ तक के पूरे रास्ते पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार राज्य में हिंसा बढ़ने के बावज़ूद यात्रियों में धार्मिक उत्साह नज़र आ रहा था और वे बिना किसी भय के आगे बढ़ रहे हैं.

यात्रा का पहला चरण जम्मू से शुरु होकर पहलगाम में ख़त्म होगा. दूसरे चरण में 14500 फ़ुट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफ़ा तक पहुंचने में 45 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी.

यात्रियों को क़ाफ़ी कम तापमान में तंग रास्ते से होकर गहरी खाईयों के बगल से गुजरना पड़ता है.

सुरक्षा व्यवस्था

जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों चरमपंथी हिंसा में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए पूरे रास्ते पर सेना और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.

उल्लेखनीय है कि चरमपंथी संगठनों ने कुछ वर्ष पहले अमरनाथ यात्रियों को भी निशाना बनाया था.

परिवहन मंत्री मंगतराम शर्मा ने बताया कि जम्मू से पहलगाम तक सुरक्षा बलों के जवान यात्रियों के साथ-साथ जाएंगे और उसके बाद के रास्ते में जगह-जगह पर सुरक्षा चौकियाँ बनाई गई हैं.

अमरनाथ यात्रा दो माह तक चलेगी और अगस्त में श्रावण पूर्णिमा के दिन यह ख़त्म होगा.

इस बार लगभग दो लाख यात्रियों के अमरनाथ गुफ़ा पहुँचने की संभावना है.

मान्यता

वैदिक परंपरा के मुताबिक ऐसी मान्यता है कि हिंदू देवता शिव ने इसी गुफ़ा में पार्वती को ब्रह्मांड की रचना और नश्वरता का रहस्य समझाया था.

श्रावण पूर्णिमा तक इस गुफ़ा में बर्फ़ शिवलिंग का आकार ले लेता है और इसी के दर्शन के लिए यात्री वहां जाते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>