|
जम्मू में ग्रेनेड हमला, एक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर की पुलिस का कहना है कि जम्मू बस स्टैंड पर तीन ग्रेनेड धमाके हुए हैं जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 15 लोग घायल हो गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश सिंह ने बीबीसी को बताया कि संदिग्ध चरमपंथियों ने जम्मू के मुख्य बस स्टैंड पर तीन ग्रेनेड फेंके. यहीं वैष्णों देवी यात्रियों की भारी भीड़ जुड़ती है और लोग कटरा की बसें पकड़ते हैं. पुलिस का कहना है कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उनमें से पाँच की हालत गंभीर है. अभी तक किसी चरमपंथी गुट ने इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि घायलों में कितने तीर्थयात्री अभी इस बात का पता नहीं चला है क्योंकि स्थानीय यात्री भी इस बस अड्डे का इस्तेमाल करते हैं. हर साल वैष्णों देवी जानेवाले लाखों यात्री इसी बस स्टैंड से कटरा के लिए बसें पकड़ते हैं. हालांकि प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा और वैष्णों देवी जानेवाले यात्रियों पर चरमपंथी हमले की आशंका के मद्देनज़र बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं. इस वक्त जम्मू में वैष्णों देवी यात्रा के लिए लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही चल रही है. दूसरी ओर अमरनाथ यात्रा पर निकला तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था रविवार को ख़राब मौसम के कारण रोक दिया गया था. अमरनाथ यात्रा के लिए करीब 600 तीर्थ यात्रियों का यह जत्था शनिवार को जम्मू से रवाना हुआ था. अधिकारियों का कहना है कि यात्रा के रास्ते में कई स्थानों पर बर्फ़बारी हुई है जिसके कारण रविवार की यात्रा को टालना पड़ा. |
इससे जुड़ी ख़बरें ख़राब मौसम से अमरनाथ यात्रा बाधित11 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में पर्यटक बस पर ग्रेनेड हमला31 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में नाव दुर्घटना मुद्दे पर तनाव31 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में धमाका, कई जवान घायल23 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में ग्रेनेड हमले, एक की मौत22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सैनिक कम करने में देरी संभव02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||