|
सीआरपीएफ़ कैंप पर आत्मघाती हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर के अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के कैंप पर हुए एक आत्मघाती हमले को नाकाम कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक़ सीआरपीएफ़ के कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे दोनों चरमपंथी मारे गए हैं. हमले में आठ जवान भी घायल हुए हैं. चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. सीआरपीएफ़ का ये कैंप श्रीनगर के पास मालबाग इलाक़े में है. सीआरपीएफ़ के एक प्रवक्ता के मुताबिक़ चरमपंथियों ने कैंप के पिछले हिस्से में स्थित एक चौकी पर ग्रेनेड फेंका और गोलियाँ चलाई. इस हमले में आठ जवान घायल हो गए. कार्रवाई जवाबी कार्रवाई में एक चरमपंथी मारा गया. तुरंत ही सीआरपीएफ़ के जवानों ने पूरे इलाक़े को घेर लिया. कार्रवाई में दूसरा चरमपंथी भी मारा गया. पिछले साल अक्तूबर के बाद श्रीनगर में पहली बार कोई आत्मघाती हमला हुआ है. एक दिन पहले ही बारामूला ज़िले में सेना और चरमपंथियों के बीच चले संघर्ष में दो चरमपंथी मारे गए थे. इस संघर्ष में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई थी. सीआरपीएफ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि उन्हें ऐसे हमले की जानकारी थी. उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे हमले हो सकते हैं. इसे देखते हुए श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. गुरुवार को सीआरपीएफ़ कैंप पर हुए नाकाम हमले के बाद राजधानी के संवेदनशील लाल चौक इलाक़े में लोगों को रोककर तलाशी भी ली गई. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ग़ैर-कश्मीरी मज़दूर राज्य छोड़ दें'25 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस अमरनाथ: घायलों में से एक की मौत18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'सहयोग का प्रतीक बनेगा जम्मू-कश्मीर'15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस ग्रेनेड हमले में बचे उमर अब्दुल्ला 09 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में हड़ताल से जनजीवन प्रभावित06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस महिला सैन्य अधिकारी ने आत्महत्या की02 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुठभेड़ों में 13 की मौत29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||