|
ग्रेनेड हमले में बचे उमर अब्दुल्ला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर की पुलिस का कहना है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला पर सोमवार को चरमपंथियों ने ग्रेनेड से हमला किया जिसमें वो बाल बाल बच गए. पुलिस का कहना है कि जब उमर अब्दुल्ला श्रीनगर से लगभग 80 किलोमीटर दूर हंदवाड़ा में एक पार्टी कार्यकर्ता के घर पर चाय पी रहे थे, उस दौरान उस घर को निशाना बनाकर राइफ़ल से दो ग्रेनेड फेंके गए. लेकिन ये दोनों ग्रेनेड मकान से कुछ सौ मीटर की दूरी पर फटे जिससे नौ लोग और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके पहले उमर अब्दुल्ला ने इस क्षेत्र में एक आम सभा को संबोधित किया था. उसके बाद उनको निशाना बनाकर ये हमला किया गया. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाक़े घेराबंदी कर दी और चरमपंथियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया. फिलहाल किसी चरमपंथी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. उमर अब्दुल्ला भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर की विपक्षी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद हैं. वो केंद्र सरकार में विदेश विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं. इसके पहले भी उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फ़ारूक़ अब्दुल्ला पर कई हमले हो चुके हैं. पिछले कई वर्षों के दौरान चरमपंथियों ने उनकी पार्टी के अनेक नेताओं और समर्थकों को निशाना बनाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में हड़ताल से जनजीवन प्रभावित06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस फारूक़ और उमर अब्दुल्ला बाल-बाल बचे24 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस महिला सैन्य अधिकारी ने आत्महत्या की02 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुठभेड़ों में 13 की मौत29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस सोपोर, नौगाम में सेना पर हमले15 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'पूर्व चरमपंथी' की 'मौत' पर हंगामा19 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में सेना की 'सदभावना' पर सवाल29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||