|
मेजर जनरल के ख़िलाफ़ जाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने एक महिला के साथ कथित तौर पर बुरा बर्ताव करने के मामले में एक मेजर जनरल रैंक के अधिकारी के ख़िलाफ़ जाँच के आदेश दिए हैं. राज्य में भारतीय सेना के एक प्रवक्ता कर्नल एके माथुर ने बीबीसी को बताया कि मेजर जनरल एके लाल मेजर जनरल रैंक के ऐसे पहले वरिष्ठ अधिकारी हैं जिनके ख़िलाफ़ इस तरह की जाँच बिठाई गई है. जाँच पूरी होने तक मेजर जनरल एके लाल को उनकी मौजूदा पोस्टिंग से अस्थाई तौर पर हटा दिया गया है जिसे तकनीकी तौर पर अटैच करना कहा जाता है. मेजर जनरल एके लाल लेह ज़िले में स्थित तीसरी इन्फैंटरी डिवीज़न के कमांडर थे. उसी डिवीज़न में महिला सैन्य अधिकारी कैप्टन नेहा रावत ने लिखित रूप में शिकायत की थी कि मेजर जनरल एके लाल ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल एके माथुर ने कहा कि एक योगा सत्र के दौरान कैप्टन नेहा रावत ने मेजर जनरल लाल के आचरण पर आपत्ति की थी. प्रवक्ता के अनुसार मेजर जनरल लाल और महिला अधिकारी नेहा रावत के दोनों से ही पूछताछ की जाएगी. यह जाँच कश्मीर घाटी में स्थित 15वीं कोर कमान के कमांडर कर रहे हैं, हालाँकि प्रवक्ता ने ज़ोर देकर कहा कि यह जांच 'कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी' नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें महिला मुद्दे पर सेना फिर सवालों में 08 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'सैन्य अधिकारी मेघा की हत्या हुई थी'06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस महिला सैन्य अधिकारी ने आत्महत्या की02 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में सेना की 'सदभावना' पर सवाल29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'फ़र्जी मुठभेड़' मामले में आरोप पत्र12 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर से सेना वापसी पर विवाद28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'लड़ाई के लिए महिलाओं को न भेजें'08 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में सेना अभियान बढ़ाएगी12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||