|
छात्र की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में बारामुला में मंगलवार को एक छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं हैं. ये झड़पें ग्रामीण लोगों के प्रदर्शनों के दौरान हुई हैं. उत्तेजित गाँववालों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि छात्र - मोहम्मद रमज़ान को फ़र्ज़ी मुठभेड़ में मार दिया गया है. उधर पुलिस का दावा था कि मारा गया युवक चरमपंथी था. हज़ारों क्रोधित गाँववाले मृतक छात्र के शव के साथ सड़कों पर उतर आए और राजमार्ग पर ट्रैफ़िक रोक दिया. जब प्रदर्शनकारियों ने पत्थराव किया तो पुलिस ने लाठियाँ बरसाईं और आँसू गैस का इस्तेमाल किया. जाँच की माँग प्रदर्शनकारी पूरे मामले की जाँच की माँग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने घटना की जाँच के आदेश दिए जाने तक मृतक छात्र के शव को दफ़नाने से इनकार कर दिया. गाँववालों का कहना था कि छात्र सरकारी डिग्री कॉलेज सोपोर में पढ़ता था और जब वह अपने रिश्तेदारों के घर हांडवाड़ा जा रहा था तब सेना ने उसे गिरफ़्तार कर लिया. हांडवाड़ा के पुलिस अधिक्षक हसीब मुग़ल ने बीबीसी को बताया कि ये युवक एक अन्य चरमपंथी एक मुठभेड़ के बाद मारा गया. उनका ये भी कहना था कि मुठभेड़ 14 घंटे चली. पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प में पाँच पुलिसकर्मियों समेत बीस लोग घायल हो गए. बाद में कुछ अलगाववादी नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को रमज़ान का शव दफ़नाने के लिए मना लिया. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ बल के इस्तेमाल की निंदा की है और पूरे मामले की जाँच की माँग की है. | इससे जुड़ी ख़बरें मेजर जनरल के ख़िलाफ़ जाँच07 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मेजर जनरल के ख़िलाफ़ जाँच का आदेश07 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में कार बम धमाका, 11 घायल01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में चार 'घुसपैठिए' मारे गए28 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'अश्लील टिप्पणी' पर स्काई मार्शल गिरफ़्तार17 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हथियार डिपो से 15 लाशें निकलीं13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुठभेड़ों में 13 की मौत29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'अयोध्या हमले का षड़यंत्रकारी मारा गया'11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||