|
कश्मीर में चार 'घुसपैठिए' मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के निकट मुठभेड़ में चार घुसपैठियों को मारने का दावा किया है. भारतीय सेना का कहना है कि मुठभेड़ मछिल सेक्टर के लशदत में हुई. भारतीय सेना के एक प्रवक्ता कर्नल मजिंदर सिंह ने कहा कि 'विदेशी घुसपैठिए' तारबंदी के निकट पहुँच गए थे, लेकिन तभी उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने देख लिया और इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में वे मारे गए. भारतीय सेना का कहना है कि उनका कोई जवान इस मुठभेड़ में हताहत नहीं हुआ है. तारबंदी भारत और पाकिस्तान ने नवंबर 2003 में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम घोषित किया था. इसके बाद भारत ने नियंत्रण रेखा पर कंटीली बाड़ लगा दी थी. संघर्षविराम अब भी जारी है, लेकिन भारत का कहना है कि इस साल नियंत्रण रेखा से चरमपंथियों की घुसपैठ में बढ़ोत्तरी हुई है. भारत का कहना है कि पाकिस्तान अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र में चरमपंथी प्रशिक्षण शिविरों को बंद करने में विफल रहा है. घुसपैठ के प्रयास की ये ताज़ा घटना आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद की घटना के बाद सामने आई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी ने इन बम धमाकों के लिए पाकिस्तान से चलने वाले चरमपंथी संगठनों को ज़िम्मेदार बताया था. हैदराबाद में हुए धमाकों में 43 लोग मारे गए थे और साठ लोग घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें बुझी नहीं है हथियार डिपो में लगी आग12 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पर्यटक बस में धमाका, सात की मौत29 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हिज़्ब के कमांडर को मारने का दावा01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हथियार डिपो से 15 लाशें निकलीं13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'अयोध्या हमले का षड़यंत्रकारी मारा गया'11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सीआरपीएफ़ कैंप पर आत्मघाती हमला26 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हथियार डिपो में आग, दो मरे11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||