|
'अयोध्या हमले का षड़यंत्रकारी मारा गया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू और कश्मीर के पुलिस अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने एक मुठभेड़ में 2005 में अयोध्या में हुए हमले के मुख्य षड़यंत्रकारी को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस षड़यंत्रकारी का नाम सैफ़ुल्ला क़ारी था और ये चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के क्षेत्रीय कमांडर थे. पुलिस के अनुसार क़ारी जम्मू और कश्मीर में कई चरमपंथी गतिविधियों में भी शामिल रहे थे. शनिवार सुबह जम्मू के पास राज्य पुलिस और दिल्ली पुलिस की साझा कार्रवाई में चरमपंथियों से हुई इस मुठभेड़ में एक अन्य चरमपंथी और दिल्ली पुलिस के एक उप-निरीक्षक भी घायल हो गए. जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एसपी वैद ने बताया, "पुलिस को जम्मू के बाहरी इलाक़े रमज़ान मोहल्ला में चरमपंथियों की मौज़ूदगी की गुप्त-सूचना मिली थी. जिसके बाद जम्मू और कश्मीर राज्य और दिल्ली पुलिस की एक टुकड़ी ने चरमपंथियों को पकड़ने के लिए घेरा डाल दिया. शनिवार की सुबह उनके बीच गोलीबारी हुई." पुलिस ने अधेड़ उम्र की एक दंपत्ति को भी गिरफ़्तार किया है जिन पर जम्मू के चरमपंथियों को सहयोग देने का आरोप है. पुलिस महानिरीक्षक ने क़ारी की मौत को बड़ी सफलता बताया है क्योंकि ऐसा अंदेशा था कि वे स्वतंत्रता दिवस पर किसी बड़े हमले की योजना बना सकते थे. स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए राज्य में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू में मुठभेड़, दो सैनिकों की मौत29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'फ़र्ज़ी मुठभेड़ों' की जाँच के लिए आयोग02 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस जम्मू में 'तीन चरमपंथी मारे गए' 28 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुठभेड़ों में 13 की मौत29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'सहयोग का प्रतीक बनेगा जम्मू-कश्मीर'15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हिज़्ब के कमांडर को मारने का दावा01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||