|
जम्मू में 'तीन चरमपंथी मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय प्रशासित जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में सेना ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कम से कम तीन चरमपंथियों को मारने का दावा किया है. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इलाक़े में चरमपंथियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जम्मू के उत्तर-पूर्वी ज़िले डोडा में सेना ने पहले घेरेबंदी की. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह दोनों तरफ से हुई फ़ायरिंग में लश्कर-ए-तैयबा के कम से कम तीन चरमपंथी मारे गए. सेना अभी आसपास के इलाक़े में तलाशी अभियान चला रही है कि कहीं इनके और साथी तो नहीं थे. प्रवक्ता ने कहा कि यह अभियान गर्मियों में बर्फ पिघलने के बाद सेना की ओर से नियमित कार्रवाई का हिस्सा है. भारत कहता रहा है कि चोटियों पर बर्फ पिघलने के बाद काफ़ी संख्या में चरमपंथी इन इलाक़ों में सीमा पार से घुसपैठ करते हैं. यह मुठभेड़ कश्मीर पर गोलमेज़ सम्मेलन के कुछ दिनों बाद ही हुआ है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुआई में हुए इस सम्मेलन में अन्य मुद्दों के अलावा कश्मीर में शांति बहाली पर चर्चा हुई थी. हालाँकि अलगाववादी संगठनों ने इस सम्मेलन का बहिष्कार किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें तीन 'चरमपंथियों' को पकड़ने का दावा26 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर 'मुठभेड़' में चार की मौत09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'सैन्य वापसी के बिना संघर्षविराम नहीं'04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस जम्मू में मुठभेड़, दो सैनिकों की मौत29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में विस्फोट में नागरिक की मौत29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झड़प में सेना के मेजर की मौत28 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||