|
श्रीनगर में विस्फोट में नागरिक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर ने बताया है कि श्रीनगर में शुक्रवार को एक बारूदी सुरंग में हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हालांकि पुलिस के मुताबिक इस बारूदी सुरंग को भारत की केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बिछाया गया था. इससे पहले की सीआरपीएफ़ के जवान इसका शिकार बनते, पेशे से इंजीनियर शाबिर अहमद इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. इस धमाके में आसपास के कई मकानों और दुकानों को भी नुकसान पहुँचा है. हालांकि अभी तक किसी भी चरमपंथी समूह ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. इससे पहले गुरुवार को भारतीय सेना ने दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुई मुठभेड़ में उन्होंने तीन धुसपैठियों को मार गिराया है. सेना के मुताबिक ये तीनों ही लोग भारतीय नागरिक नहीं थे. राज्य पुलिस के मुताबिक इस वर्ष क़रीब 700 लोग सीमापार से धुसपैठ करके भारत प्रशासित राज्य में प्रवेश कर चुके हैं. यह आकड़ा पिछले वर्ष हुई घुसपैठ के आकड़े से तीन गुना अधिक है. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू-कश्मीर में दो जगह विस्फोट14 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पुलवामा में ग्रेनेड हमला, पाँच की मौत10 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस तीन चरमपंथियों को मारने का दावा08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस सेना पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस युवक की 'हत्या' के विरोध में प्रदर्शन01 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||