|
जम्मू-कश्मीर में दो जगह विस्फोट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित राज्य जम्मू कश्मीर की पुलिस का कहना है कि राजधानी श्रीनगर में अर्धसैनिक बल सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स के एक कैंप पास एक कार बम फटा है. इससे पहले वहाँ ग्रैनेड फेंका गया था. इस विस्फोट में पुलिस के सात जवान और आठ नागरिक घायल हुए हैं. इससे दो घंटे पहले राज्य के बारामूला में दो बारूदी सुरंग फटने से तीन सैनिकों सहित नौ लोग घायल हुए. सीआरपीएफ़ कैंप के बाहर हुए विस्फोट से आसपास की इमारतों को भी नुक़सान भी पहुँचा है. पुलिस के महानिरीक्षक एसएम सहाय का कहना है कि हमलावर ने पहले एक ग्रैनेड फेंका और फिर कार बम फटा. उनका कहना है कि हमलावर शायद चाहते थे कि पहले ग्रेनेड विस्फोट हो और जब वहाँ सुरक्षाकर्मी पहुँच जाएँ तो कार बम फट जाए जिससे काफ़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी हताहत हों लेकिन कार बम किसी के वहाँ पहुँचने से पहले ही फट गया. सैन्य काफ़िले पर हमला इधर दो बारूदी सुरंग फटने से तीन सैनिकों सहित नौ लोग घायल हुए हैं और दो सैन्य वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. पुलिस का कहना है कि विस्फोट राजधानी श्रीनगर से 50 किलोमीटर दूर बारामूला शहर में हुआ है. चरमपंथी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन ने इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली है. अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों ने उस समय विस्फोट किए जब वहाँ से सैन्य काफ़िला गुज़र रहा था. दो विस्फोटों में कुल नौ लोग घायल हुए हैं जिनमें से तीन सेना के जवान हैं और छह नागरिक हैं. इन विस्फोटों से सेना के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछले कुछ समय से चरमपंथी हमलों में बढ़ॉत्तरी हुई है. 10 नवंबर को पुलवामा में एक धार्मिक जुलूस पर किए गए चरमपंथी हमले में कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें सबसे ऊँचे मोर्चे पर मुस्तैद सैनिक13 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पुलवामा हमला: एक युवक की गिरफ़्तारी11 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पुलवामा में ग्रेनेड हमला, पाँच की मौत10 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'वार्ता न करने वाले शांति के ख़िलाफ़ हैं'05 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर से 250 किलो आरडीएक्स बरामद04 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||