|
कश्मीर से 250 किलो आरडीएक्स बरामद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस ने भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर से शनिवार को 250 किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया है. विस्फोटकों की ये अब तक का सबसे बड़ी बरामदगी है. ये बरामदगी शनिवार को डोडा ज़िले से की गई. रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वसंत कुमार रथ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ चरमपंथी डोडा ज़िले के पहाड़ी इलाक़ों में छिपे हुए हैं. इसके बाद पुलिस दल ने वहाँ छापा मारा और वहाँ से 250 किलोग्राम आरडीएक्स, 61 डेटोनेटर और रिमोट कंट्रोल उपकरण बरामद किए. पुलिस अधीक्षक का कहना था कि यह स्थान जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से 20 किलोमीटर दूर है. उनका कहना था कि ये विस्फोटकों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. अधिकारियों का कहना है कि ये विस्फोटक संवेदनशील राष्ट्रीय राजमार्ग को धमाका करने में इस्तेमाल किए जा सकते थे. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में कश्मीर में चरमपंथी हमले तेज़ हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कश्मीर से दस हज़ार लोग लापता'28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू में चार सैनिक मारे गए10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस चरमपंथी हमले में सुरक्षाकर्मी की मौत15 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस तीन चरमपंथियों को मारने का दावा08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||