|
चरमपंथी हमले में सुरक्षाकर्मी की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि भारत प्रशासित कश्मीर में चरमपंथियों ने रविवार की सुबह गोलीबारी की जिसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. चरमपंथियों ने ये हमला श्रीनगर के भीड़ भाड़ वाले लाल चौक इलाक़े में किया. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस हमले की ज़िम्मेदारी चरमपंथी संगठन जैशे मोहम्मद ने ली है. एक अन्य घटना में चरमपंथियों ने शनिवार रात उधमपुर ज़िले के कदवा में स्थित पुलिस चौकी पर हमला करने की कोशिश की जिसे सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया. दोनों ओर से लगभग दो घंटे तक मुठभेड़ हुई लेकिन चरमपंथी अंधेरे का फ़ायदा उठा कर भाग निकले. दूसरी ओर समाचार एजेंसियों के मुताबिक हिज़्बुल मुजाहिदीन के दो चरमपंथियों ने उधमपुर ज़िले में ही रविवार सुबह सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पिछले कुछ दिनों में कश्मीर में चरमपंथी हमले तेज़ हुए हैं. पिछले दिनों श्रीनगर के बडशाह चौक के निकट सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात पुलिसकर्मियों सहित दस लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू में चार सैनिक मारे गए10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस तीन चरमपंथियों को मारने का दावा08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'कश्मीरियों को यातनाएँ दी जाती हैं'21 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर पर बात ज़रूरी:कसूरी16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'हिज़्बुल का डिप्टी कमांडर मारा गया'05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'जैश के तीन चरमपंथी मारे गए'08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||