|
'जैश के तीन चरमपंथी मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर राज्य की पुलिस का कहना है कि उन्होंने दो अलग-अलग अभियानों में चरमपंथी संगठन जैशे मोहम्मद के तीन चरमपंथियों को मार दिया है. ये मुठभेड़ जम्मू क्षेत्र में हुईं और पुलिस इसे बड़ी सफलता बता रही है. पुलिस का कहना है कि ये चरमपंथी भारतीय स्वतंत्रता दिवस के पहले हमला करना चाहते थे. जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद का कहना था कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जैशे मोहम्मद के चरमपंथी जम्मू इलाक़े में प्रवेश कर हमला करनेवाले हैं. उनका कहना था कि सुरक्षाबलों के साथ डेढ़ घंटे चले अभियान में दो चरमपंथियों को मार दिया गया. इस अभियान में सुरक्षाबलों को कोई नुक़सान की ख़बर नहीं है. पुलिस महानिदेशक का कहना था कि मारे गए चरमपंथियों में से एक हसन पाकिस्तानी जैशे मोहम्मद के प्रमुख अज़हर मसूद का निकट सहयोगी था. ग़ौरतलब है कि अज़हर मसूद को 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान को अफ़ग़ानिस्तान के कंधार से मुक्त कराने के बदले जम्मू जेल से रिहा कर दिया गया था. उल्लेखनीय है कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस के पहले भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर राज्य में हिंसा की घटनाएँ बढ़ जाती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में मुंबई धमाकों से जुड़ी गिरफ़्तारी04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस डोडा में झड़प, सैनिक समेत तीन मारे गए02 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस हथियार बेचने की कोशिश, चार गिरफ़्तार31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'नियंत्रण रेखा पर आर्थिक क्षेत्र बने'28 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में 'फर्जी मुठभेड़' मामले की जाँच27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||