|
डोडा में झड़प, सैनिक समेत तीन मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में पुलिस के अनुसार दो संदिग्ध चरमपंथी और एक सैनिक मारे गए हैं. पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह संदिग्ध चरमपंथियों और सैनिकों में झड़प हुई जो लगभग एक घंटे तक चली. पुलिस का कहना है कि ये झड़प तब हुई जब पुलिस ने डोडा ज़िले की कुशाल पड़ाड़ियों में एक तलाशी अभियान शुरु किया. सुरक्षा बलों ने गुप्तचर एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरु किया था. जानकारी में कहा गया था कि उस इलाक़े में चरमपंथी छिपे हुए हैं. मारे गए चरमपंथियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि उस इलाक़े में लश्कर-ए-तैबा और हरकत-ए-जिहादी इस्लामी चरमपंथी गुट सक्रिय रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू-कश्मीर में हिंसा की कई घटनाएँ03 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस डोडा हत्याकांड की चौतरफ़ा निंदा01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में 35 हिंदुओं की हत्या01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||