|
तीन चरमपंथियों को मारने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सेना का कहना है कि भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले के पहाड़ी इलाक़े में हुए संघर्ष में कम-से-कम तीन घुसपैठिए और एक सैनिक मारा गया है. सेना के अधिकारियों का कहना है कि शनिवार की रात को पुंछ के सौजियान क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास सैनिकों ने घुसपैठियों की हलचल देखी और उसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में तीन चरमपंथी और एक सैनिक मारे गए. सेना का कहना है कि घुसपैठ का प्रयास कर रहे इन तीनों लोगों के शव रविवार की सुबह बरामद कर लिए गए. भारतीय सेना इस क्षेत्र में अब भी तलाशी अभियान चला रही है कि कहीं कोई और घुसपैठिया भारतीय सीमा में प्रवेश करने में सफल तो नहीं रहा. सेना का कहना है कि ठंड से पहले पाकिस्तान की ओर से चरमपंथियों की घुसपैठ की घटनाएँ बढ़ जाती हैं क्योंकि बाद में पहाड़ों पर बर्फ जम जाने की वज़ह से रास्ते बंद हो जाते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीनगर मुठभेड़ ख़त्म, 10 की मौत05 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर पर बात ज़रूरी:कसूरी16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारत प्रशासित कश्मीर में हड़ताल29 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'मानवाधिकार उल्लंघन' के विरोध में हड़ताल12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'हिज़्बुल का डिप्टी कमांडर मारा गया'05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||