|
'मानवाधिकार उल्लंघन' के विरोध में हड़ताल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथों आम नागरिकों के कथित रूप से मारे जाने की घटनाओं के विरोध में शनिवार को आम हड़ताल रखी गई. उधर कश्मीर क्षेत्र के कूपवाड़ा ज़िले में लोगों का आरोप है कि भारतीय सुरक्षा बलों ने कुछ चरमपंथियों को पकड़ने के लिए चलाए अभियान में दो नागरिकों को मार दिया है. कश्मीर क्षेत्र के सीमावर्ती ज़िले कूपवाड़ा के द्रागमूला में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए. वे सुरक्षा बलों के हाथों एक व्यक्ति और उसकी बेटी के कथित रूप से मारे जाने का विरोध कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन दोनों को भारतीय सुरक्षा बलों ने उस समय मार दिया जब सुरक्षा बलों ने चरमपंथियों को पकड़ने के लिए एक छापा मारा था. श्रीनगर में रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना के अधिकारी तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. यह हादसा ऐसे मौक़े पर हुआ है जब भारतीय सुरक्षा बलों के हाथों कथित मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं में बढ़ोत्तरी के विरोध में कश्मीर घाटी में शनिवार को हड़ताल रखी गई है. हड़ताल हड़ताल का आह्वान कश्मीर व्यापारी संघ ने किया जिस दौरान घाटी में ज़्यादातर हिस्सों में दुकानें बंद रहीं और वाहन भी नहीं चले. इसी सप्ताह बुधवार को श्रीनगर के डलगेट इलाक़े में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस ने एक व्यक्ति को मारा था जिसके बारे में पुलिस ने कहा था कि वह हथगोला फेंकने की कोशिश कर रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि एक छात्र जो बस अड्डे पर बस का इंतज़ार कर रहा था और उसे पुलिस ने पकड़कर मार दिया. राज्य के मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद ने पिछले सप्ताह विधान सभा में कहा था कि नौ महीने पहले जबसे उन्होंने मुख्यमंत्री पद संभाला है तब से मानवाधिकारों की स्थिति में काफ़ी सुधार आया है. हालाँकि आम लोग उनके इस बयान से सहमत नहीं हैं. दूसरी ओर जम्मू क्षेत्र की पुलिस का कहना है कि पुंछ ज़िले में संदिग्ध अलगाववादियों ने शुक्रवार रात को दो लोगों को मार दिया है. पुलिस का कहना है कि मारे गए दोनों व्यक्तियों के बेटों ने सेना में भर्ती के लिए आवेदन किया था. पुलिस के अनुसार अलगाववादी उनकी तलाश में ही आए थे लेकिन उन्हें घर में नहीं पाकर उनके पिता को मार दिया. सुरक्षा बलों ने चरमपंथियों की तलाश में एक अभियान छेड़ा है. एक अन्य घटना में पुलिस का कहना है कि संदिग्ध चरमपंथियों ने गुरूवार रात को उधमपुर ज़िले के अर्रा गाँव में एक हिंदू परिवार के तीन लोगों को मार दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जैश के तीन चरमपंथी मारे गए'08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुंबई धमाकों से जुड़ी गिरफ़्तारी04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस डोडा में झड़प, सैनिक समेत तीन मारे गए02 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस हथियार बेचने की कोशिश, चार गिरफ़्तार31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'नियंत्रण रेखा पर आर्थिक क्षेत्र बने'28 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में 'फर्जी मुठभेड़' मामले की जाँच27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||