|
जम्मू में चार सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू कश्मीर में सेना और अलगाववादी चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ पुंछ ज़िले के पहाड़ी इलाक़े में मंगलवार तड़के शुरू हुई है. इस बीच, बीबीसी के जम्मू स्थित कार्यालय में फ़ोन करके ख़ुद को चरमपंथी संगठन अल मंसूरिन का प्रवक्ता बताने वाले व्यक्ति ने कहा है कि यह मुठभेड़ उनके संगठन के लोगों के साथ हो रही है. फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि इस मुठभेड़ में अब तक सात भारतीय सैनिक मारे गए हैं. लेकिन पुलिस का कहना है कि सिर्फ़ चार सैनिक मारे गए हैं जबकि एक चरमपंथी की मौत हुई है. पुलिस का कहना है कि पहले से सेना को सूचना मिली थी कि पुंछ ज़िले के मस्तानधारा इलाक़े के जंगलों में चरमपंथी मौजूद हैं. चरमपंथियों को पकड़ने के लिए सेना और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान छेड़ा था. सेना और पुलिस ने पूरे इलाक़े को घेर लिया और वे चरमपंथियों के छिपने के ठिकाने के नज़दीक पहुँच गए. पुलिस का कहना है कि मारे गए चार सैनिकों में से एक जूनियर अधिकारी और तीन जवान हैं. चरमपंथियों की ओर से चल रही भारी गोलीबारी को देखते हुए और सैनिकों को मुठभेड़ के ठिकाने की ओर रवाना किया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जैश के तीन चरमपंथी मारे गए'08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुंबई धमाकों से जुड़ी गिरफ़्तारी04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस डोडा में झड़प, सैनिक समेत तीन मारे गए02 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में हत्या के विरोध में प्रदर्शन09 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया15 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस हथियार बेचने की कोशिश, चार गिरफ़्तार31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'नियंत्रण रेखा पर आर्थिक क्षेत्र बने'28 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में 'फर्जी मुठभेड़' मामले की जाँच27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||