|
कश्मीर में हत्या के विरोध में प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में अधिकारियों ने कहा है कि केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) ने डलगेट इलाक़े के पास एक संदिग्ध चरमपंथी को मार दिया है. लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस बयान को ग़लत बताया है. पुलिस ने कहा है कि सीआरपीएफ़ के जवानों ने उस संदिग्ध चरमपंथी पर उस समय गोली चलाई जब वह हथगोला फेंकने की कोशिश कर रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस बयान को ग़लत बताते हुए कहा है कि ग़ुलाम मोहम्मद शेख़ नामक उस व्यक्ति को बिना किसी वजह मारा है और वह उस समय बस का इंतज़ार कर रहा था. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक फ़ारूक़ अहमद ने बताया कि ग़ुलाम मोहम्मद शेख़ की उम्र 20 वर्ष के आसपास है और उसके पास से दो हथगोले बरामद किए गए हैं. ग़ुलाम मोहम्मद शेख़ श्रीनगर से लगभग 60 किलोमीटर दूर बांदीपुर का रहना वाला था और वह आर्ट्स कॉलेज का छात्र था. स्थानीय लोगों ने ग़ुलाम मोहम्मद शेख़ को मारे जाने के बारे में पुलिस के बयान का विरोध किया है. इस गोलीबारी के तुरंत बाद अनेक महिलाएँ सड़कों पर प्रदर्शन करने लगीं और उन्होंने सुरक्षा बलों के ख़िलाफ़ नारे लगाए. महिला प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सुरक्षा बलों ने ग़ुलाम मोहम्मद शेख़ को बेवजह मारा है और वह सड़क पर खड़ा होकर बस का इंतज़ार कर रहा था. प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना था कि ग़ुलाम मोहम्मद शेख़ को एक अगस्त को डलगेट इलाक़े में ही मारे गए दो जवानों का बदला लेने के लिए मारा गया है. एक अन्य घटना में पुलिस का कहना है कि दक्षिणी कश्मीर में सोफ़ियाँ इलाक़े में एक मुठभेड़ में हिज़्बुल मुजाहिदीन का एक ज़िला कमांडर मारा गए है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जैश के तीन चरमपंथी मारे गए'08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुंबई धमाकों से जुड़ी गिरफ़्तारी04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस डोडा में झड़प, सैनिक समेत तीन मारे गए02 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस हथियार बेचने की कोशिश, चार गिरफ़्तार31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'नियंत्रण रेखा पर आर्थिक क्षेत्र बने'28 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में 'फर्जी मुठभेड़' मामले की जाँच27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||