BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 अगस्त, 2006 को 18:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया
भारतीय सुरक्षाबल
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद से नियंत्रण रेखा पर शांति है
पाकिस्तान सेना ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की है जिससे दो नवयुवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

उसका कहना है कि यह 2003 में हुए युद्धविराम समझौते का उल्लंघन है.

ये घटना पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के रावलकोट इलाक़े में हुई. पिछले दिनों इसी इलाक़े में भूकंप से भारी तबाही हुई थी.

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ्फ़राबाद में पाकिस्तानी सेना के एक प्रवक्ता मेजर फ़ारूक़ नसीर ने कहा कि जब दो नवयुवक अपने घर की मरम्मत के लिए रेत बटोर रहे थे, उस दौरान उन पर गोली चलाई गई.

इन दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

सेना का प्रवक्ता का कहना था कि भारतीय सैनिकों ने हल्के हथियार इस्तेमाल किए.

प्रवक्ता का कहना था कि दोनों नवयुवक नियंत्रण रेखा से 400 गज़ अंदर और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में थे.

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसने संयम बरता और कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की.

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के प्रधानमंत्री सरदार अतीक़ अहमद ख़ान ने इस घटना की निंदा की है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.

दूसरी ओर भारतीय सेना ने किसी भी गोलीबारी की घटना से इनकार किया है और कहा है कि युद्धविराम कायम है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'आतंकवाद के ख़िलाफ़ पाक की भूमिका'
14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
'जैश के तीन चरमपंथी मारे गए'
08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>