|
'आतंकवाद के ख़िलाफ़ पाक की भूमिका' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ का कहना है कि देश का भविष्य आतंकवाद को हराने पर निर्भर है. प्रधानमंत्री अज़ीज़ ने यह बात पाकिस्तान के 59 वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर कही. उनका कहना था कि 'पाकिस्तान की आतंकवाद के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय संघर्ष में अहम भूमिका है.' पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने लंदन से अमरीका जानेवाले विमानों में धमाकों की योजना को असफल करने में ब्रितानी और अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियों की मदद की थी. शौकत अज़ीज़ का कहना था कि पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान में शांति को बढ़ावा देता रहेगा. उनका कहना था,'' हम अफ़ग़ानिस्तान में शांति और लोकतंत्र को प्रोत्साहित करने में मदद करते रहेंगे.'' पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीरियों को आश्वासन दिया कि पड़ोसी मुल्क भारत के साथ शांति प्रक्रिया का यह मतलब नहीं कि कश्मीर को छोड़ दिया गया है. उनका कहना था, '' मैं कश्मीर के बुजुर्गों, भाइयों और बहनों को आश्वासन देना चाहता हूँ कि पाकिस्तान उन्हें राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक रूप से तब तक समर्थन देता रहेगा जब तक कि उन्हें उनके अधिकार नहीं मिल जाते हैं.'' सन् 2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया की शुरूआत हुई थी और तब से दोनों देशों के संबंध सुधरने लगे हैं. लेकिन कश्मीर के मुद्दे पर दोनों देशों के बीच बहुत थोड़ी प्रगति हुई थी. रविवार को राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अपने भाषण में कहा था कि पाकिस्तान को धमकी नहीं दी जा सकती है. उनका कहना था,'' हम ताकतवर देश हैं और कोई भी हमें धमका नहीं सकता है.'' | इससे जुड़ी ख़बरें लश्करे तैबा के पूर्व प्रमुख नज़रबंद10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'भारतीय निवेशकों को अभी अनुमति नहीं'06 मई, 2005 | भारत और पड़ोस भारत-पाक ने राजनयिक निकाले05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर मुद्दे पर भी चर्चा हुई: अज़ीज़24 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस 'भारत-पाक संयुक्त परियोजनाएँ!' 31 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस शौकत अज़ीज़ दोनो सीटों से चुनाव जीते 19 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस शौकत अज़ीज़ हमले में बाल-बाल बचे30 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||