|
कश्मीर मुद्दे पर भी चर्चा हुई: अज़ीज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ कश्मीर समेत विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की है. बैठक के बाद अज़ीज़ ने कहा कि द्विपक्षीय मुद्दों पर प्रगति कश्मीर मसले के समाधान पर निर्भर करेगा. हालाँकि उन्होंने ज़ोर देकर कहा, "पाकिस्तान भारत के साथ शांति चाहता है." पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर विवाद समेत हर मुद्दे पर मनमोहन सिंह के साथ दोस्ताना माहौल में बातचीत हुई. दिल्ली से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार अज़ीज़ के दो दिनों के भारत दौरे में भले ही अनेक मसलों पर बातचीत हुई, लेकिन दोनों पक्षों में कोई ठोस सहमति बनती नहीं दिखी. तेल पाइपलाइन इससे पहले बुधवार को ही अज़ीज़ ने भारतीय पेट्रोलियम मंत्री मणिशंकर अय्यर के साथ बातचीत की.
मुलाक़ात के बाद भारत के पेट्रोलियम मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि ईरान से होकर भारत तक आने वाले गैस पाइप लाइन को दोनों देशों के बीच के कई वृहद आर्थिक मुद्दों में से एक मानना चाहिए. उनका कहना था कि वे चाहते हैं कि दोनों देश जो भी बात करें उसमें यह भी एक विषय हो. उन्होंने कहा, "हमने प्रधानमंत्री से कहा है कि ऐसा न हो कि एक विषय पर तो बहुत सी बात हो जाए लेकिन कई और महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई बातचीत ही न हो सके." भारत के पेट्रोलियम मंत्री का कहना था कि गैस का जहाँ तक सवाल है तो पाकिस्तान ने कहा है कि वह हर हाल में गैस ख़रीदने वाला है. ईरान से वे गैस ख़रीद रहे हैं और कतर से उनकी बात चल रही है. ऐसे में पाइप लाइन भारत और पाकिस्तान के अलावा ईरान के लिए अच्छा होगा. उन्होंने बताया कि गैस पाइप लाइन के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे उम्मीद करते हैं कि यदि इस विषय पर दोनों देशों के बीच सहमति हो जाए तो अच्छा होगा. मणिशंकर अय्यर का कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान के रास्ते मध्य एशिया से व्यापारिक संबंध में पाकिस्तान की बड़ी भूमिका है और इस पर विस्तार से बातचीत की आवश्यकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||