| शौकत अज़ीज़ दोनो सीटों से चुनाव जीते | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किए गए शौकत अज़ीज नेशनल एसेंबली की अटक और थरपारकर सीटों से उप चुनाव जीत गए हैं. वे पाकिस्तान के वित्त मंत्री हैं और उन्हें देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने का श्रेय दिया जाता है. प्रधानमंत्री बनने से पहले उनके लिए नेशनल एसेंबली का सदस्य बनना ज़रूरी था. पाकिस्तान के चुनाव आयोग के उप सचिव जावेद ख़ुर्शीद ने उनके चुनाव जीतने की ख़बर की पुष्टि की है. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने बीबीसी की उर्दू सेवा को बताया कि शौकत अज़ीज़ ने अटक सीट लगभग 46 हज़ार मतों से और थरपारकर सीट लगभग एक लाख 40 हज़ार मतों से जीती. महत्वपूर्ण है कि दोनो ही हल्कों में विपक्षी दलों ने एकजुट होकर उम्मीदवार उनके ख़िलाफ़ उतारे थे. पाकिस्तान के क़ानून के तहत वे एक से अधिक जगह से चुनाव लड़ सकते हैं. शौकत अज़ीज राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ के क़रीबी माने जाते हैं. इस्लामाबाद स्थित बीबीसी संवाददाता ज़फ़र अब्बास ने बीबीसी को बताया कि प्रधानमंत्री पद संभालने के कुछ समय बाद ही स्पष्ट होगा कि वे अपनी स्वतंत्र भूमिक बना पाते हैं या नहीं. उनका कहना था कि उनकी एक परीक्षा साल के अंत तक आएगी जब ये देखा जाएगा कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ अपने वादे के अनुसार सेनाध्यक्ष का पद छोड़ते हैं या नहीं और इस पर शौकत अज़ीज़ क्या रुख़ अपनाते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||