|
शौकत अज़ीज़ हमले में बाल-बाल बचे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के मनोनीत प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ पर जानलेवा हमला हुआ है. पुलिस के अनुसार इस हमले में वह तो बाल-बाल बच गए मगर पाँच अन्य लोगों की जान गई है. कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. अज़ीज़ इस समय वित्त मंत्री हैं. वह 18 अगस्त को होने वाले उप-चुनाव के लिए उत्तरी पंजाब के अटक नाम की जगह पर प्रचार कर रहे थे जब उन पर हमला हुआ. वह थर और अटक चुनाव क्षेत्रों में भाग्य आजमा रहे हैं और इनमें से किसी भी क्षेत्र से पार्लियामेंट में पहुँचने के बाद वह प्रधानमंत्री का कार्यभार सँभालेंगे. जब वह चुनावी रैली से लौट रहे थे तब उनकी गाड़ियों के काफ़िले को निशाना बनाया गया. इस्लामाबाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता ज़फ़र अब्बास का कहना है कि घटनाक्रम के बारे में परस्पर विरोधी ख़बरें आ रही हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार हमला एक ग्रेनेड से हुआ. मगर एक अधिकारी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने गाड़ियों के काफ़िले को निशाना बनाया जिसमें वह ख़ुद और शौकत अज़ीज़ के ड्राइवर की मौत हो गई. बीबीसी संवाददाता के अनुसार अभी ये कहना काफ़ी जल्दबाज़ी होगी कि हमले के पीछे कौन है. हालाँकि इस बात की अटकलें हैं कि हमले में इस्लामी चरमपंथियों का हाथ हो सकता है. सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग चाहती है कि अज़ीज़ सीट जीतने के साथ ही प्रधानमंत्री का पद सँभाल लें. मगर कुछ लोग अज़ीज़ को अमरीका का नज़दीक़ी माँगते हैं इसलिए वे उनकी उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||