|
पाक प्रधानमंत्री का चुनाव मंगल को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में मंगलवार को नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए मतदान होगा. प्रधानमंत्री पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में हैं- सत्ताधारी गठबंधन के चौधरी शुजात हुसैन और विपक्षी गठबंधन के मख़्दूम अमीन फ़हीम. प्रेक्षकों की राय है कि मौजूदा राजनीतिक समीकरणों के हिसाब से चौधरी शुजात हुसैन का अगला प्रधानमंत्री बनना तय है. मीर ज़फ़रूल्ला ख़ां जमाली ने शनिवार को इस्तीफ़ा देने के बाद अपनी पार्टी मुस्लिम लीग की ओर से ये एलान किया था कि चौधरी शुजात हुसैन सत्ताधारी गठबंधन के नए नेता होंगे. विपक्ष
आँकड़े पक्ष में ना होने के बावजूद पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करने का फ़ैसला किया है. मख़्दूम अमीन फ़हीम विपक्षी गठबंधन एलायंस फ़ॉर रेस्टोरेंस ऑफ़ डेमोक्रेसी की तरफ़ से प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ेंगे. वे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पार्टी मुस्लिम लीग(नवाज़) इस गठबंधन के घटक हैं. अंतरिम प्रधानमंत्री
शुजात हुसैन कुछ ही समय के लिए प्रधानमंत्री रहेंगे और कुछ समय बाद उनकी जगह पूर्व वित्त मंत्री शौकत अज़ीज़ प्रधानमंत्री बनाए जाएँगे. बीबीसी संवाददाता ज़फ़र अब्बास का कहना है कि ख़राब स्वास्थ्य के कारण शुजात हुसैन पद नहीं संभालना चाहते. पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ रशीद ने कहा है कि शुजात हुसैन का चयन अंतरिम है. रशीद ने कहा, "पूर्व वित्त मंत्री शौकत अज़ीज नेशनल एसेंबली के लिए चुन लिए जाने के बाद प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे. " शौकत अज़ीज़ अभी संसद के अन्य सदन सीनेट के सदस्य हैं. अज़ीज़ को पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का क़रीबी माना जाता है. पाकिस्तान के संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री बनने के लिए नेशनल एसेंबली का सदस्य रहना ज़रूरी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||