BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 30 जून, 2004 को 09:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शुजात हुसैन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने
शुजात हुसैन
शुजात हुसैन को नेशनल एसेंबली का नेता चुन लिया गया था
चौधरी शुजात हुसैन ने बुधवार को पाकिस्तान के 20वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली.

उन्होंने ज़फ़रूल्ला ख़ान जमाली का स्थान लिया है जिन्होंने शनिवार को त्यागपत्र दे दिया था.

राजधानी इस्लामाबाद में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने चौधरी शुजात हुसैन को शपथ दिलाई. शुजात हुसैन को मंगलवार को नेशनल एसेंबली का नेता चुना गया था.

प्रधानमंत्री के साथ 27 सदस्यीय कैबिनेट ने भी शपथ ली. विदेश, रक्षा और गृह जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय का प्रभार उन्हीं मंत्रियों के ज़िम्मे है जो जमाली के समय इनके प्रभारी थे.

शौक़त अज़ीज़ वित्त मंत्री बने हैं. उम्मीद है कि नेशनल एसेंबली का सदस्य चुन लिए जाने के बाद वे देश के प्रधानमंत्री बन जाएँगे.

विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और तहरीक-ए-इंसाफ़ ने आरोप लगाया है कि चौधरी शुजात हुसैन ने बैंक कर्ज़ नहीं चुकाया है इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए था.

पीपीपी के महासचिव राजा परवेज़ अशरफ़ ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "उन्होंने बैंकों का कर्ज़ नहीं चुकाया है और ऐसी स्थिति में वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते."

चौधरी शुजात हुसैन ने कहा कि वे राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की नीतियों को जारी रखेंगे.

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता चरमपंथ से लड़ाई, क़ानून की स्थिति बहाल करना और उदारवादी इस्लाम के राष्ट्रपति के लक्ष्य को हासिल करने की होगी.

मतभेद

शनिवार को जमाली ने अपने त्यागपत्र के बाद पार्टी की ओर से शुजात हुसैन को नेता चुने जाने की घोषणा की थी.

News image
जानकारों का कहना है कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ और जमाली के बीच मतभेद पैदा हो गए थे

हालाँकि शुजात हुसैन ने बाद में घोषणा कर दी थी कि उनका चयन अस्थाई है और नेशनल एसेंबली के लिए चुन लिए जाने के बाद पूर्व वित्त मंत्री शौकत अज़ीज़ प्रधानमंत्री का पद संभाल लेंगे.

शुजात हुसैन के अनुसार ऐसा राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की सलाह और निर्देश पर किया जा रहा है जो यह चाहते हैं कि देश की कमान ऐसे व्यक्ति के हाथ हो जो देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला सके.

जानकारों का कहना है कि जमाली ने अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग की अंदरुनी राजनीति के कारण ही अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.

लेकिन नए नेता के रूप में पार्टी अध्यक्ष चौधरी शुजात हुसैन का नाम आगे करके जमाली ने यह संकेत देने की कोशिश की कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>