|
भारत-पाक ने राजनयिक निकाले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को एक भारतीय राजनयिक पर जासूसी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उसके निष्कासन का आदेश जारी कर दिया है. उधर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने पत्रकारों को बताया है कि भारत ने भी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में काउंसलर के पद पर कार्यरत पाकिस्तानी राजनयिक मोहम्मद रफ़ीक अहमद को भारत छोड़ने के लिए कह दिया है. इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव दिलीप सिन्हा ने पाकिस्तानी उच्चायोग के उप उच्चायुक्त अफ़रा सियाब को तलब करके अपना विरोध दर्ज कराया. संयुक्त सचिव दिलीप सिन्हा ने उनसे कहा कि पाक उच्चायोग में कार्यरत रफ़ीक अहमद की गतिविधियां आपत्तिजनक हैं इसलिए वो सात अगस्त तक भारत छोड़ दें. पाकिस्तान सरकार ने इस बाबत भारत सरकार को एक पत्र लिखकर कहा है कि वह अपने राजनयिक दीपक कौल को इस्लामाबाद से तत्काल वापस भारत बुला लें. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने बताया कि कौल ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं जो कि उनके पद की गरिमा के लिहाज से उचित नहीं ठहराए जा सकते हैं. आरोप-प्रत्यारोप जानकारी के मुताबिक दीपक कौल को शनिवार की सुबह गिरफ़्तार कर लिया गया था पर पाँच घंटे के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. कौल को भारतीय दूतावास के आला अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है. भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार कौल इस वक्त सुरक्षित हैं और उन्हें सात अगस्त तक भारत ले आया जाएगा. भारतीय अधिकारियों को बताया गया कि कौल कुछ दस्तावेज़ों के साथ पकड़े गए जो कि उनकी गतिविधियों को संदिग्ध बनाता है. पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कौल ऐसी किसी भी गतिविधि में लिप्त नहीं थे बल्कि उन्हें फंसाने के लिए कुछ दस्तावेज उनके पास ग़लत तरीके से पहुँचाए गए होंगे. भारत ने कौल के साथ शनिवार को हुए बर्ताव की भी निंदा की और कहा है कि पाकिस्तान सरकार ने राजनयिकों के साथ बर्ताव को लेकर तय आचार संहिता का खुले तौर पर उल्लंधन किया है. कौल को पाकिस्तान सरकार की ओर से चेतावनी दी गई है कि वो अगले 48 घंटों में पाकिस्तान छोड़ दें. कौल इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में वीज़ा काउंसलर के रूप में कार्यरत हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीकी राजदूत शांति नहीं चाहते'02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस भारत ने राजदूत को बुलाकर आपत्ति जताई26 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नटवर पाकिस्तानी उच्चायुक्त से मिले25 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान के लिए जासूसी' पर मुक़दमा23 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस पाक में भारत के उच्चायुक्त | भारत और पड़ोस राजदूतों की वापसी पर राज़ी | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||