BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 23 अगस्त, 2005 को 13:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पाकिस्तान के लिए जासूसी' पर मुक़दमा

वाघा सीमा चौकी
सेना जासूसी की घटनाओं पर चिंतित है
भारतीय सेना ने कहा है कि वह चीन के साथ मिलने वाली सीमा पर सैन्य तैनाती के बारे में ख़ुफ़िया जानकारी कथित रूप से पाकिस्तान को देने के आरोप में अपने एक सैनिक जावेद ख़ान पर मुक़दमा चलाएगी.

सेना का कहना है कि लांस नायक जावेद ख़ान को गत 11 जुलाई को असम में गिरफ़्तार किया गया था. गिरफ़्तारी से पहले उस पर एक साल तक निगरानी रखी गई.

सैन्य अधिकारियों ने कहा कि जावेद ख़ान के पिता सहित सात अन्य लोगों को भी इस मामले में गिरफ़्तार किया गया है. जावेद ख़ान के पिता वायु सेना के एक रिटायर्ड सरजेंट हैं.

उन पर आरोप है कि वे एक जासूसी गुट का हिस्सा रहे हैं.

महत्वपूर्ण तैनाती

जावेद ख़ान के पास से कथित रूप से कुछ ऐसे दस्तावेज़ ज़ब्त किए गए थे जिनमें पूर्वी सीमाओं पर सैन्य तैनाती और कमांडरों को उच्च स्तर की बैठकों की जानकारी थी.

इंटेलीजेंस ब्यूरो यानी गुप्तचर ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने जावेद ख़ान से पूछताछ की है और उस पूछताछ के आधार पर ही जावेद के पिता, हनीफ़ और छह अन्य लोगों को दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया.

उन सभी पर पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई को महत्वपूर्ण जानकारी देने का आरोप है.

सैन्य ख़ुफ़िया अधिकारियों ने कहा है कि आठ लोगों पर मुक़दमा जल्दी ही शुरू किया जाएगी.

अधिकारियों का कहना है कि वे ऐसी बढ़ती घटनाओं पर चिंतित हैं जिनमें निचले स्तर के लिए सैनिक धन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी लीक करते हैं.

ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि जिन्हें पकड़ा गया है उनके पास सेना से संबंधित संवेदनशील जानकारी थी क्योंकि वे सेना मुख्यालय जैसे प्रमुख ठिकानों में तैनात थे और उन्हें उन स्थानों पर कंप्यूटर चलाने की इजाज़त थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>