|
भारत-बांग्लादेश सीमा पर गोलीबारी बंद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी रोकने पर सहमति हो गई है. भारतीय सीमा सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता एसके मित्रा ने बताया कि दोनों सेनाओं के प्रतिनिधि रविवार को मिलेंगे. शनिवार को भारत और बांग्लादेश की सीमा पर महानंदा नदी के पास दोनो देशों के सुरक्षा बलों के बीच दोबारा गोलीबारी हुई. हालांकि इसके बाद दोनों पक्षों की बैठक हुई जिसमें गोलीबारी बंद करने पर सहमति हुई है. दो दिनों तक चली गोलीबारी में भारतीय क्षेत्र में एक 10 वर्षीया लड़की की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. बांग्लादेश की तरफ किसी की मौत हुई है या नहीं- इसकी जानकारी नहीं मिली है. भारतीय सीमा सुरक्षाबल के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में मुचिया चौकी पर बांग्लादेश के सीमा सुरक्षाबलों ने शनिवार की सुबह गोलीबारी की. जिस इलाक़े में गोलीबारी हुई है वह पश्चिम बंगाल के साथ लगती भारत-बांग्लादेश सीमा पर है. तनाव तब शुरू हुआ जब भारतीय सुरक्षा बलों ने बांग्लादेशी क्षेत्र में महानंदा नदी के किनारे हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए शुक्रवार को गोली चला दी थी. भारत सरकार इस तरह के निर्माण का यह कहते हुए विरोध कर रही है कि इससे अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन होता है. भारतीय सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ़ के अधिकारियों ने कहा कि उनके विरोध के बावजूद बांग्लादेशी अधिकारियों ने महानंदा नदी के किनारे निर्माण कार्य शुरू कर दिया. निर्माण पर विरोध बीएसएफ़ के अधिकारियों के अनुसार उनके जवानों ने तब गोली चलाई जब बांग्लादेशी क्षेत्र में महानंदा नदी के किनारे क़रीब 300 मज़दूरों ने निर्माण कार्य शुरू किया. बीएसएफ़ के गोली चलाने पर बांग्लादेश रायफ़ल्स ने भी जवाबी गोली चलाई और कई घंटे तक दोनों तरफ़ से भारी गोलीबारी जारी रही और बीएसएफ़ के अधिकारियों ने कहा कि कुछ देर के लिए रुक-रुक कर भी गोलीबारी हुई. बीएसएफ़ के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अतिरिक्त सुरक्षाबलों की माँग की है क्योंकि लगता है कि बांग्लादेशी अधिकारी यह निर्माण कार्य जारी रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश रायफ़ल्स ने भी मोर्चे पर और सैनिकों को बुलाया है. बीएसएफ़ ने कहा है कि उसने तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर कुछ सीमावर्ती गाँवों से लोगों को हटा दिया है. इससे पहले बांग्लादेश रायफ़ल्स ने सीमा के निकट भारतीय क्षेत्र में इसी तरह के निर्माण का विरोध किया था जिससे भारतीय सुरक्षा बल को काफ़ी परेशानी हुई थी. भारत ने कुछ दिन पहले यह कहते हुए सीमा पर काँटेदार बाड़ लगाने का काम शुरू किया था कि ऐसा अवैध तरीक़े से आने वाले लोगों को रोकने के लिए किया जा रहा है तभी से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है. पिछले एक साल में दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच कई झड़पें हो चुकी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||