|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'बांग्लादेश में अल क़ायदा सक्रिय'
भारत ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश में तालेबान और अल क़ायदा जैसे चरमपंथी गुट सक्रिय हैं और वहाँ भारत के अलगाववादी संगठनों को प्रशिक्षण दिया जाता है. सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक एमएन सज्जन ने बीबीसी हिंदी के साथ ख़ास बातचीत में पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया. वैसे यह पहली बार नहीं है जब भारत ने इस तरह के आरोप लगाए हैं. यह पूछे जाने पर कि इस बार क्या कोई पुख़्ता सबूत हाथ लगा है, एमएन सज्जन ने बताया, "हमारे पास इस संबंध में जानकारी है कि बांग्लादेश में तालेबान और अल क़ायदा जैसे चरमपंथी गुट सक्रिय हैं और वहाँ भारत के अलगाववादी संगठनों को ट्रेनिंग दी जा रही है."
उन्होंने कहा कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय एनएससीएन (आई-एम), एनडीएफ़बी औऱ उल्फ़ा जैसे अलगाववादी संगठनों की बाक़ायदा वहाँ ट्रेनिंग होती है. सज्जन ने बताया, "बांग्लादेश में इन अलगाववादी संगठनों के सदस्यों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है. और तो और उन्हें मिसाइल भी चलाना सिखाया जाता है." पहले भी भारत ने बांग्लादेश पर ऐसे आरोप लगाए हैं. भारत का कहना है कि प्रशिक्षण के बाद उनका भारतीय इलाक़ों में घुसपैठ करा दिया जाता है. साथ ही जब कभी भारतीय सुरक्षा बल इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हैं, वे बांग्लादेश में ही पनाह लेते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||