|
नटवर पाकिस्तानी उच्चायुक्त से मिले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की सज़ा माफ़ किए जाने के सिलसिले में पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मिले हैं. पाकिस्तान में कई बम विस्फोट करने के आरोप में सरबजीत सिंह को फाँसी की सज़ा सुनाई गई है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने पत्रकारों को बताया कि बैठक के दौरान नटवर सिंह ने ये बात दोहराई कि ये एक मानवीय मामला है और भारत में सरबजीत सिंह के प्रति काफ़ी सहानुभूति और समर्थन है. वहीं पाकिस्तान के उच्चायुक्त अज़ीज़ अहमद ने कहा कि वे इस मुद्दे पर भारत की चिंता से अधिकारियों को अवगत करवाएँगे. उन्होंने कहा, "जहाँ तक हमारी बात है तो सरबजीत सिंह का मुक़दमा सही तरीक़े से चला है. उनके ख़िलाफ़ निचली अदालत और उच्च न्यायालय में मामला चला. उच्च न्यायालय के फ़ैसले को सर्वोच्च न्यायालय ने भी सही ठहराया." पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा कि भारत के अनुरोध को वो उच्च अधिकारियों तक पहुँचाएँगे. रिश्तेदार इस मुद्दे पर सरबजीत सिंह के परिजनों का कहना है कि उनकी पहचान किए जाने में कोई ग़लती हुई है.
रिश्तेदारों का कहना है कि उनका नाम सरबजीत सिंह और न कि मनजीत सिंह जैसे कि पाकिस्तान में उनकी पहचान की गई है. इससे पहले बीजेपी और अकाली नेताओं ने विदेश मंत्री नटवर सिंह से मुलाक़ात की थी. पंजाब काँग्रेस के सांसद और विधायक भी मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले थे. पिछले सप्ताह पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने मनजीत सिंह की फाँसी की सज़ा को बरक़रार रखने का फ़ैसला सुनाया था. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारतीय जेलों में क़ैद दो सौ से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भी इसी तरह की सुविधा होनी चाहिए लेकिन भारत की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||