|
'आतंकवादी' केंद्र नष्ट किए जाएँ-राजनाथ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के कथित 'आतंकवादी' प्रशिक्षण केंद्रों को हमला कर नष्ट करने की माँग की है. भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता राजनाथ सिंह ने बीबीसी से बातचीत में पाकिस्तान की ख़ुफिया एजेंसी आईएसआई पर 'आतंकवाद' फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों देशों में आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं जिनका संचालन पाकिस्तानी ख़ुफिया एजेंसी आईएसआई कर रही है. केंद्र सरकार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय को विश्वास में लेकर इन केंद्रों को नष्ट कर देना चाहिए." शांति प्रक्रिया ये पूछे जाने पर कि जब उनकी सरकार थी तब इस तरह की कार्रवाई क्यों नहीं की गई, राजनाथ सिंह ने कहा, "हमनें क्या किया नहीं किया ये सोंचने का समय नहीं है. उस समय परिस्थितियाँ कुछ और थी, अब कुछ और है." भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "जब अटल जी ने शांति प्रक्रिया शुरु की थी, उस समय पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ ने वादा किया था कि वो सीमापार आतंकवाद को रोकेंगे. तभी शांति वार्ता आगे बढ़ी थी." उन्होंने कहा कि जब आईएसआई प्रायोजित गतिविधियाँ जारी हों तब शांति प्रक्रिया और परस्पर विश्वास बहाली यानी सीबीएम जारी रखने का कोई मतलब नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें पोटा दोबारा लागू हो-आडवाणी25 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस भाजपा भी सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगी23 मई, 2006 | भारत और पड़ोस चावला को क्लीनचिट से भाजपा नाराज़08 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ भाजपा की शिकायत02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||