BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 अप्रैल, 2006 को 08:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चावला को क्लीनचिट से भाजपा नाराज़
नवीन चावला
नवीन चावला को लेकर भाजपा पहले भी दो बार राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की माँग कर चुकी है
चुनाव आयुक्त नवीन चावला को एटॉर्नी जनरल की ओर से दी गई क्लीनचिट से भारतीय जनता पार्टी नाराज़ है और चाहती है कि इस मामले को मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंप दिया जाए.

एटॉर्नी जनरल की 'क्लीनचिट' को भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने तकनीकी मसला बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को यह मामला मुख्य चुनाव आयुक्त को जाँच के लिए सौंपना चाहिए.

उन्होंने कहा है कि भाजपा इस मामले में राष्ट्रपति से मिलकर हस्तक्षेप की माँग करेंगे.

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयुक्त नवीन चावला पर आरोप है कि वे अपने परिवार के नाम से स्वयंसेवी संगठन चलाते हैं और इस संगठन के लिए कई कांग्रेस सांसदों ने सांसद निधि से पैसे दिए हैं.

भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस सांसदों की निधि से पैसा लेने के बाद नवीन चावला निष्पक्ष नहीं हो सकते, इसलिए उन्हें चुनाव आयुक्त के पद से हटाया जाना चाहिए.

इस मामले की जाँच के बाद एटॉर्नी जनरल मिलन बैनर्जी ने नवीन चावला को क्लीन चिट दे दी थी.

संसद में विपक्ष के लगभग दो सौ सांसदों की लिखित शिकायत के बाद राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने इस मामले में सरकार की राय माँगी थी जिसके बाद एटॉर्नी जनरल ने ये जाँच की.

शुक्रवार को ही भाजपा ने इसे असंवैधानिक बताया था.

शनिवार को 'भारत सुरक्षा यात्रा' के दौरान वडोदरा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप के लिए एक बार फिर राष्ट्रपति के पास जाकर गुहार लगाएँगे.

उन्होंने कहा है कि यह मामला प्रधानमंत्री को एटॉर्नी जनरल को भेजने की जगह मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजना चाहिए था.

इससे जुड़ी ख़बरें
अपने काम का लोहा मनवाया लिंगदोह ने
07 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
राजनीतिज्ञ लाइलाज कैंसर: लिंगदोह
25 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>