|
चावला को क्लीनचिट से भाजपा नाराज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव आयुक्त नवीन चावला को एटॉर्नी जनरल की ओर से दी गई क्लीनचिट से भारतीय जनता पार्टी नाराज़ है और चाहती है कि इस मामले को मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंप दिया जाए. एटॉर्नी जनरल की 'क्लीनचिट' को भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने तकनीकी मसला बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को यह मामला मुख्य चुनाव आयुक्त को जाँच के लिए सौंपना चाहिए. उन्होंने कहा है कि भाजपा इस मामले में राष्ट्रपति से मिलकर हस्तक्षेप की माँग करेंगे. उल्लेखनीय है कि चुनाव आयुक्त नवीन चावला पर आरोप है कि वे अपने परिवार के नाम से स्वयंसेवी संगठन चलाते हैं और इस संगठन के लिए कई कांग्रेस सांसदों ने सांसद निधि से पैसे दिए हैं. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस सांसदों की निधि से पैसा लेने के बाद नवीन चावला निष्पक्ष नहीं हो सकते, इसलिए उन्हें चुनाव आयुक्त के पद से हटाया जाना चाहिए. इस मामले की जाँच के बाद एटॉर्नी जनरल मिलन बैनर्जी ने नवीन चावला को क्लीन चिट दे दी थी. संसद में विपक्ष के लगभग दो सौ सांसदों की लिखित शिकायत के बाद राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने इस मामले में सरकार की राय माँगी थी जिसके बाद एटॉर्नी जनरल ने ये जाँच की. शुक्रवार को ही भाजपा ने इसे असंवैधानिक बताया था. शनिवार को 'भारत सुरक्षा यात्रा' के दौरान वडोदरा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप के लिए एक बार फिर राष्ट्रपति के पास जाकर गुहार लगाएँगे. उन्होंने कहा है कि यह मामला प्रधानमंत्री को एटॉर्नी जनरल को भेजने की जगह मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजना चाहिए था. | इससे जुड़ी ख़बरें नवीन चावला नए चुनाव आयुक्त होंगे15 मई, 2005 | भारत और पड़ोस 'चुनाव आयुक्तों पर जातिवाद का आरोप'08 मई, 2005 | भारत और पड़ोस चुनाव आयुक्तों पर आरोप, इस्तीफ़े की मांग07 मई, 2005 | भारत और पड़ोस अपने काम का लोहा मनवाया लिंगदोह ने07 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस राजनीतिज्ञ लाइलाज कैंसर: लिंगदोह25 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस लिंगदोह को मिलेगा मैगसेसे | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||