|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजनीतिज्ञ लाइलाज कैंसर: लिंगदोह
भारत में मुख्य चुनाव आयुक्त जेएम लिंगदोह ने एक बार फिर राजनीतिज्ञों को निशाना बनाया है. बीबीसी वर्ल्ड के कार्यक्रम 'हार्डटॉक इंडिया' में उन्होंने राजनीतिज्ञों को ऐसा 'कैंसर' बताया जिसका कोई इलाज नहीं है. उनका कहना था कि देश में ऐसा कोई भी राजनीतिज्ञ नहीं है जो लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध हो. मुख्य चुनाव आयुक्त का कहना था कि देश में इनेगिने राजनीतिज्ञ ही ऐसे हैं जो पढ़े-लिखे और विनम्र हों. लिंगदोह का कार्यकाल दो महीने से भी कम समय में समाप्त हो रहा है.
लेकिन उन्होंने अवकाशग्रहण के बाद किसी भी अन्य काम के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार किया. उनका कहना था,"लोगों से मैं कहूँगा कि वे राजनीतिज्ञों और राजनीतिक दलों पर दबाव डालें ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हों क्योंकि ये उनके मौलिक अधिकारों का हिस्सा हैं." जब उनसे पूछा गया कि क्या देश पर ऐसे लोग शासन कर रहे हैं जो उफयुक्त नहीं हैं तो उन्होंने इसका जवाब 'हाँ' में दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त जेएम लिंगदोह कई बार विवादों में घिरे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ कराने के उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया था. साथ ही गुजरात चुनावों को लेकर बेहद कड़ा रुख़ अपनाया था और एक बार तो वो और केंद्र सरकार आमने-सामने आ गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||