BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 नवंबर, 2006 को 19:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सबसे ऊँचे मोर्चे पर मुस्तैद सैनिक

सियाचिन में सेना
सियाचिन में सैनिकों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
क्या है जो किसी को 20 हज़ार फुट की ऊँचाई पर लड़ने को मजबूर करता है?

क्या है वो जज़्बा जो फ़ौजियों को प्रोत्साहित करता है दुनिया की सबसे ऊँची रणभूमि में ड्यूटी निभाने के लिए? जहाँ शत्रु से उनका जान का बड़ा दुश्मन मौसम है.

जब सेना हम पत्रकारों को सियाचिन दिखाने ले गई तो हममें से ज़्यादातर कल्पना की उड़ान भर रहे थे.

कितनी ठिठुरन होगी सियाचिन में जहाँ तापमान शून्य से 55 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुँच जाता है.

क्या हालत होगी हमारी, दिल्ली जैसे सपाट जगह पर रहने वालों की. इन दुर्गम पहाड़ी इलाकों में जहाँ सामान्य से 60 प्रतिशत कम ऑक्सीजन मिलती है.

दिल्ली से उड़ान भरकर हम लद्दाख स्थित थोइस एयरबेस पहुँचे, जहाँ लिखा था कि ये जगह दस हज़ार फीट की ऊँचाई पर है और ऑक्सीजन यहाँ सामान्य से तीस प्रतिशत कम है. हमें, भारी-भरकम कोट दिए गए, ऊनी टोपी भी.

गर्मागर्म कहवा पीकर हम तैयार हुए हेलीकॉप्टर से सियाचिन बेस की उड़ान भरने के लिए.

हेलीकॉप्टर से बाहर जहाँ तक आप देख सकते हैं, आपको बर्फ की चादर से ढके पहाड़ दिखते हैं, उनकी चोटियाँ आरी की तरह नुकीली, कहीं एक पेड़ नहीं, बस वीराने को चीरती चोटियाँ.

गुलाब नहीं काँटों की भूमि

विडंबना देखिए कि सियाचिन का मतलब होता है गुलाबों की भूमि. पर 78 किमी लंबे सियाचिन ग्लेशियर पर कब्ज़ा बनाए रखने की राह में गुलाब नहीं बिछे हैं और ये डगर ख़ासी कटीली है.

इस विशाल और विकराल रणभूमि में सबसे बड़ी चुनौती है, सैनिकों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखना, उनका मनोबल बनाए रखना.

सेना की माने तो भारत के लिए सियाचिन में बने रहना जहाँ सामरिक और कूटनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, वहीं गौरव का भी प्रतीक भी है.

ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की गर्मजोशी का सेना बहुत ठंडे दिमाग से आकलन करती है.

उसका तर्क है कि हम मज़बूत स्थिति में हैं. पाकिस्तान सियाचिन से इतना दूर है कि उसे देख भी नहीं सकता. फिर कारगिल के बाद उसे पाकिस्तान पर विश्वास करने से परहेज़ भी है.

पर सियाचिन का एक सच ये भी है कि यहाँ तीन करोड़ रुपए रोज़ खर्च होते हैं. हर महीने दो-तीन सैनिक मारे जाते हैं.

2003 से चाहे यहाँ बंदूकें चुप हो गई हों पर प्रकृति अपना विकराल रूप जब-तब दिखाती रहती है.

भारी सिरदर्द और उल्टियां हमें कुछ घंटों में ही होने लगीं तो फिर उन सैनिकों की सोचिए जो देश की रक्षा में वहाँ तीन-तीन महीने तैनात रहते हैं और जिनका नारा है- अजीत है, अभीत है.

सियाचिन दौरे ने मुझे ये सोचने पर मज़बूर किया कि क्या इन सैनिकों को ये सिद्ध करना ज़रूरी है.

क्या सियाचिन पर कब्ज़े से ही भारत का गौरव बना रह सकता है या फिर किसी समझौते की राह पकड़ी जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सियाचिन छोड़ना नहीं चाहती सेना
11 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सियाचिन की ऊँचाइयों से
30 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
पायलटों की कुशलता का इम्तेहान
24 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>