|
पुलवामा में ग्रेनेड हमला, पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा ज़िले में एक मस्जिद के पास हुए ग्रेनेड हमले में कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं और 35 अन्य घायल हुए हैं. यह हमला ज़िले के तहब गांव से लगी एक मस्जिद के पास किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ अज्ञात लोगों ने शुक्रवार की नमाज़ के लिए जुटी भीड़ पर ग्रेनेड फेंका. अभी तक किसी ने भी इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन पुलिस ने इस हमले के लिए हिज़्बुल मुजाहिदीन को ज़िम्मेदार ठहराया है. ये घटना ऐसे समय हुई है जब कुछ दिनों बाद ही भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता फिर शुरू हो रही है. धमाका एक दुकानदार नज़ीर अहमद ने बताया, "जैसे ही मैं मस्जिद में घुसा, बाहर ज़ोर का धमाका हुआ. मुझे लगा कहीं ये मस्जिद ही ना गिर जाए." नज़ीर ने बताया कि जब वे मस्जिद से बाहर आए तो कई लोगों को दर्द से कराहते देखा, जो गंभीर रूप से घायल हुए थे. कई घायलों को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के थोड़ी देर बाद श्रीनगर में भी एक ग्रेनेड धमाका हुआ जिसमें तीन नागरिक और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. ये धमारा एक प्रदर्शनी मैदान के नज़दीक हुआ. इस प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद को करना था. पिछले कुछ समय से जम्मू कश्मीर में चरमपंथी हमले बढ़े हैं. राज्य के मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद सहित कई अधिकारी कह चुके हैं कि राज्य में घुसपैठ भी बढ़ा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'वार्ता न करने वाले शांति के ख़िलाफ़ हैं'05 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस लश्कर के दो चरमपंथी मारे गए05 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर से 250 किलो आरडीएक्स बरामद04 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर से दस हज़ार लोग लापता'28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू में चार सैनिक मारे गए10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||