|
लश्कर के दो चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस का कहना है कि भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में एक संघर्ष में लश्करे तैबा के दो चरमपंथी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों के साथ यह मुठभेड़ डोडा ज़िले में हुई. पुलिस महानिरीक्षक एसपी वैद्य का कहना था कि चरमपंथियों के बारे में सूचना मिलने के बाद इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई थी. इसके बाद हुई मुठभेड़ में दो चरमपंथी मारे गए. पुलिस का कहना है कि चरमपंथी लश्करे तैबा के सदस्य थे. महानिरीक्षक वैद्य ने बताया कि दूसरी ओर कुछ चरमपंथियों ने उधमपुर ज़िले के मोहम्मद अता के घर शनिवार की रात हमला किया. उन्होंने अंधाधुंध गोलियाँ चलाईं जिससे उनकी पत्नी, बेटी और भतीजी की मौत हो गई. इसके बाद चरमपंथी वहाँ से निकल भागने में सफल रहे. पुलिस का कहना है कि इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है और चरमपंथियों की तलाश जारी है. ग़ौरतलब है कि पुलिस ने भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर से शनिवार को 250 किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया था. विस्फोटकों की ये अब तक का सबसे बड़ी बरामदगी थी. ये बरामदगी शनिवार को डोडा ज़िले से की गई. अधिकारियों का कहना था कि ये विस्फोटक संवेदनशील राष्ट्रीय राजमार्ग को धमाका करने में इस्तेमाल किए जा सकते थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'साल में सौ सैनिक कर रहे हैं आत्महत्या'04 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर से 250 किलो आरडीएक्स बरामद04 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर से दस हज़ार लोग लापता'28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू में चार सैनिक मारे गए10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस चरमपंथी हमले में सुरक्षाकर्मी की मौत15 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस तीन चरमपंथियों को मारने का दावा08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||