|
झड़प में सेना के मेजर की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार सुबह राजधानी श्रीनगर के पास हुई एक मुठभेड़ में एक प्रमुख चरमपंथी और भारतीय सेना के एक मेजर मारे गए हैं. सेना के प्रवक्ता लेफ़्टेनेन्ट कर्नल एके माथुर का कहना है कि झड़प तब हुई जब सुरक्षाकर्मियों ने चरमपंथियों की तलाश में एक छापा मारा. माथुर के अनुसार बिजबेहाड़ा नगर में चरमपंथियों के एक संदिग्ध अड्डे पर छापा मारा गया लेकिन इस दौरान दोनो पक्षों में गोलीबारी होने लगी. उन्होंने मंगलवार को मारे गए संदिग्ध चरमपंथी को कश्मीरी चरमपंथी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन का डिवियिनल कमांडर मोहम्मद अशरफ़ बताया. सेना का दावा है कि मोहम्मद अशरफ़ उर्फ़ सुहेल पिछले 12 साल से सक्रिय थे. लेकिन हिज़्बुल मुजाहिदीन की ओर से इस बारे में फ़िलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू में चार सैनिक मारे गए10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस तीन चरमपंथियों को मारने का दावा08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'कश्मीरियों को यातनाएँ दी जाती हैं'21 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर पर बात ज़रूरी:कसूरी16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'हिज़्बुल का डिप्टी कमांडर मारा गया'05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'जैश के तीन चरमपंथी मारे गए'08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||