BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जम्मू में मुठभेड़, दो सैनिकों की मौत
सैनक
चरमपंथियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ अभी जारी है
भारत प्रशासित जम्मू-कशमीर के डोडा ज़िले की पहाड़ियों में चरमपंथियों से मुठभेड़ में कम से कम दो सैनिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. दोनों ओर से गोलीबारी अभी भी जारी है.

जम्मू में सेना के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ बड़े चरमपंथियों के किद्रू की पहाड़ियों में छिपे होने की सूचना पर सेना और राज्य पुलिस के जवानों ने रविवार को पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली थी.

उन्होंने बताया कि इसके बाद जब सुरक्षा बल के जवान उनकी ओर बढ़ने लगे तो चरमपंथियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी और इसके जवाब में सैनिकों ने भी फायरिंग की.

प्रवक्ता के अनुसार इस गोलीबारी में सेना के दो जवान मारे गए जबकि दो घायल हो गए. घायलों में राज्य पुलिस का एक जवान भी है. किसी चरमपंथी के मारे जाने की कोई ख़बर नहीं है.

उधर एक दूसरी घटना में रविवार की रात को डल हस्ती जल बिजली परियोजना के निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से दो मज़दूर मारे गए और बारह घायल हो गए.

डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है और उन्हें जम्मू के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.

सुरंग का मलबा हटाने का काम जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं और मज़दूर तो नहीं फँसे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'कश्मीर पर नए विचारों का स्वागत है'
16 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सेना का नया शत्रु है 'तनाव'
14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
जम्मू-कश्मीर में दो जगह विस्फोट
14 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
लश्कर के दो चरमपंथी मारे गए
05 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
कश्मीर से 250 किलो आरडीएक्स बरामद
04 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
जम्मू में चार सैनिक मारे गए
10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>