|
'कश्मीर पर नए विचारों का स्वागत है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि कश्मीर विवाद के हल के लिए वे नए विचारों का स्वागत करते हैं. जापान से लौटते समय पत्रकारों से बात करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, "मैं भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सामान्य करने की हर कोशिशों का स्वागत करता हूँ. अगर कोई नया विचार सामने आता है, तो हम उसका स्वागत करते हैं." हाल ही में एक निजी टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कश्मीर विवाद के हल के लिए चार सूत्रीय फ़ॉर्मूला सुझाया था. मनमोहन सिंह ने कहा कि पिछले दो-तीन वर्षों से पाकिस्तान के साथ गहन बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा, "मेरा हमेशा से कहना रहा है कि दक्षिण एशिया के लोगों की नियति जुड़ी हुई है. इसी कारण मैं दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य करने को उच्च प्राथमिकता देता हूँ. इसके लिए मैं जम्मू कश्मीर सहित सभी मुद्दों को हल करना चाहता हूँ." प्रस्ताव प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान आने के लिए राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का न्यौता मिला है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. पिछले दिनों मुशर्रफ़ ने कश्मीर मसले के हल के लिए जो चार सूत्रीय फ़ॉर्मूला सुझाया था, उसमें पहला था- कश्मीर की सीमा में कोई परिवर्तन नहीं करना. उनका दूसरा सुझाव था कि पूरे क्षेत्र को स्वायत्तता दी जाए या ‘स्वशासन’ हो लेकिन आजादी नहीं. तीसरा सुझाव था धीरे-धीरे इस क्षेत्र से सेना हटाने का. मुशर्रफ़ ने चौथे सुझाव के तहत साझा निगरानी प्रणाली बनाने की बात कही थी जिसमें भारत, पाकिस्तान और कश्मीर का प्रतिनिधित्व होता. | इससे जुड़ी ख़बरें एक और सैनिक ने आत्महत्या की11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर पाकिस्तान का अभिन्न अंग नहीं'11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर पर दावा छोड़ सकता है पाक'05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कर्नल ने ख़ुद को गोली मारी01 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झड़प में सेना के मेजर की मौत28 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सबसे ऊँचे मोर्चे पर मुस्तैद सैनिक13 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'वार्ता न करने वाले शांति के ख़िलाफ़ हैं'05 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर से दस हज़ार लोग लापता'28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||